भारतीय नौकायन खिलाड़ी लाइटवेट डबलस्क्ल्स के रेपेशाज दौर में , हीट में पांचवें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 24, 2021 09:14 IST2021-07-24T09:14:00+5:302021-07-24T09:14:00+5:30

Indian sailing player in the repechage round of lightweight doubles, fifth in the heat | भारतीय नौकायन खिलाड़ी लाइटवेट डबलस्क्ल्स के रेपेशाज दौर में , हीट में पांचवें स्थान पर

भारतीय नौकायन खिलाड़ी लाइटवेट डबलस्क्ल्स के रेपेशाज दौर में , हीट में पांचवें स्थान पर

तोक्यो, 24 जुलाई भारतीय नौकायन खिलाड़ी अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट तोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर रेपेशाज दौर में पहुंच गए ।

दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6 : 40 . 33 का समय निकाला और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके ।

शीर्ष दो टीमें आयरलैंड (6 : 23 . 74) और चेक गणराज्य (6 : 28 . 10) सेमीफाइनल में पहुंची जबकि पोलैड, उक्रेन, उरूग्वे और भारत ने रेपेशाज में जगह बनाई ।

रेपेशाज दौर में खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलता है ।

अर्जुन ने बोअर की भूमिका निभाई तो अरविंद स्ट्रोकर थे । दोनों 1500 मीटर तक पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी 500 मीटर में तेजी दिखाकर पांचवें स्थान पर रहे ।

इस वर्ग में दो खिलाड़ी एक नाव में होते हैं और दो दो चप्पू का इस्तेमाल करते हैं । हर पुरूष प्रतिभागी का अधिकतम वजन 72 . 5 किलो और औसत वजन 70 किलो होना चाहिये । महिला वर्ग में अधिकतम वजन 59 किलो और औसत 57 किलो होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian sailing player in the repechage round of lightweight doubles, fifth in the heat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे