चीन से 1-4 से हारी भारतीय पुरूष टीम, थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क से भिड़ेगी

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:13 PM2021-10-14T19:13:03+5:302021-10-14T19:13:03+5:30

Indian men's team, losing 1-4 to China, will take on Denmark in the quarterfinals of the Thomas Cup | चीन से 1-4 से हारी भारतीय पुरूष टीम, थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क से भिड़ेगी

चीन से 1-4 से हारी भारतीय पुरूष टीम, थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में डेनमार्क से भिड़ेगी

आरहस (डेनमार्क), 14 अक्टूबर पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय पुरूष बैडमिंटन टीम गुरूवार को यहां थॉमस कप के अंतिम ग्रुप मैच में मजबूत चीन से 1-4 से पराजित हो गयी।

भारतीय पुरूष टीम इस तरह ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही जिससे शुक्रवार को अंतिम आठ में उसका सामना डेनमार्क से होगा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ही एकमात्र जीत दर्ज कर सकी जिन्होंने 41 मिनट तक चले मुकाबले में ही जि टिंग और जोऊ हाओ डोंग को 21-14 21-14 से हराया।

इस युगल मैच से पहले भारत के लिये दिन की शुरूआत किदाम्बी श्रीकांत ने की जिन्हें शि यु कि से 36 मिनट में 12-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

समीर वर्मा ने तीसरे मैच में लु गुआंग जू के खिलाफ पूरी कोशिश की। लेकिन वह अंत में एक घंटे 23 मिनट तक चले एकल मैच में 21-14 9-21 22-24 से हार गये जिसे भारत 1-2 से पिछड़ गया।

एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी भी लियू चेंग और वांग यि ल्यू के खिलाफ 52 मिनट तक चुनौती पेश करने के बाद 24-26 19-21 से हार गयी।

अंत में किरण जार्ज को लि शि फेंग से 43 मिनट तक चले एकल मैच में 15-21 17-21 से शिकस्त मिली।

ग्रुप मैच में यह भारत की पहली हार थी।

भारतीय पुरूष टीम ने नीदरलैंड और ताहिती पर 5-0 से जीत दर्ज कर 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था।

महिला टीम गुरूवार को उबेर कप के क्वार्टरफाइनल मैच में जापान से भिड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian men's team, losing 1-4 to China, will take on Denmark in the quarterfinals of the Thomas Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे