अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले 15 दिन के शिविर में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम
By भाषा | Updated: August 4, 2021 21:46 IST2021-08-04T21:46:20+5:302021-08-04T21:46:20+5:30

अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों से पहले 15 दिन के शिविर में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम
नयी दिल्ली, चार अगस्त अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) दो मैत्री अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिये 15 अगस्त से 15 दिवसीय शिविर का आयोजन करेगा।
इन मैचों के लिये 30 अगस्त से सात सितंबर के बीच फीफा कैलेंडर के अनुसार खेले जाने की संभावना है।
एआईएफएफ ने कहा कि उसकी कुछ महासंघों के साथ मैत्री मैचों को लेकर बात चल रही है और आगामी दिनों में इसकी पुष्टि हो जाएगी।
महासंघ ने कोविड-19 के बावजूद 2021 के बाकी सत्र के लिये कैलेंडर तैयार किया है। इसकी शुरुआत सुनील छेत्री की अगुवाई वाली बेंगलुरू एफसी के 15 अगस्त को मालदीव के क्लब ईगल्स के खिलाफ होने वाले एएफसी कप क्वालीफायर मैच से होगी।
इसके बाद लीग चरण के मैच शुरू होंगे जिसमें एटीके मोहन बागान भाग लेगा। ये मैच 18 से 24 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।