किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4

By भाषा | Updated: June 9, 2021 21:18 IST2021-06-09T21:18:48+5:302021-06-09T21:18:48+5:30

Indian athletes will not play tournament in Kyrgyzstan, Kazakhstan, IGP 4 on June 21 | किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4

किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4

नयी दिल्ली, नौ जून स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास और दुती चंद को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये एक और घरेलू टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा चूंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बुधवार को घोषणा की कि वह 21 जून से पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 की मेजबानी करेगा ।

इससे पहले हिमा दास और दुती चंद समेत 40 सदस्यीय टीम को किर्गीस्तान और कजाखस्तान में खेलने भेजने के एएफआई के प्रयास नाकाम रहे चूंकि उन देशों में पृथकवास के नियमों में बदलाव हो गया है ।

एएफआई ने कहा ,‘‘ एएफआई ने भारतीय एथलीटों को एक अतिरिक्त टूर्नामेंट देने का फैसला किया है क्योंकि वे बदले हुए पृथकवास नियमों के कारण बिशकेक (किर्गीस्तान) में टी कोल्पाकोवा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और अलमाटी (कजाखस्तान) में कोसानोव स्मृति टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे ।’’

हिमा और दुती ने अभी तक ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं किया है ।

आईजीपी 4 में 400 मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, त्रिकूद, शॉटपुट, भालाफेंक, 400 मीटर बाधा दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, चक्काफेंक और महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian athletes will not play tournament in Kyrgyzstan, Kazakhstan, IGP 4 on June 21

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे