भारत को शतरंज ओलंपियाड के लिए शीर्ष श्रेणी के पूल बी में रख गया

By भाषा | Updated: September 6, 2021 15:25 IST2021-09-06T15:25:35+5:302021-09-06T15:25:35+5:30

India placed in top-class Pool B for Chess Olympiad | भारत को शतरंज ओलंपियाड के लिए शीर्ष श्रेणी के पूल बी में रख गया

भारत को शतरंज ओलंपियाड के लिए शीर्ष श्रेणी के पूल बी में रख गया

चेन्नई, छह सितंबर भारत को आठ सितंबर से होने वाले ऑनलाइन फिडे शतरंज ओलंपियाड के दूसरे सत्र में शीर्ष श्रेणी के पूल ‘बी’ में रखा गया है।

भारत पिछले साल टूर्नामेंट का संयुक्त विजेता बना था। पूल बी में भारत के आलावा फ्रांस, बेलारूस और अजरबैजान सहित अन्य टीमों शामिल है। इसमें शेनझेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया, मिस्र, स्वीडन और हंगरी अन्य टीमें हैं।

शीर्ष डिवीजन में चार पूलों में से प्रत्येक से दो टीमें प्ले-ऑफ चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

शेनजेन चीन, मोल्दोवा, स्लोवेनिया और स्वीडन ने दूसरे डिवीजन  (पूल ए) से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया।

कुल 15 टीमों ने दूसरे डिवीजन से शीर्ष डिवीजन के लिए क्वालीफाई किया। शीर्ष डिवीजन में पहले से रूस, अमेरिका, चीन और भारत सहित 25 टीमें हैं।

भारतीय टीम पिछले साल अगस्त में ऑनलाइन ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता बनकर उभरी थी।

इस साल के ऑनलाइन ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम में पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, विदित संतोष गुजराती, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन, आर प्रागनानंदा, कोनेरू हम्पी, डी हरिका, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी, आर वैशाली और बी सविता श्री शामिल हैं।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने अपनी ओर से टीम के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।  टीम यहां के एक पांच सितारा होटल से सभी मैच खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India placed in top-class Pool B for Chess Olympiad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे