भारत को आपके योगदान पर गर्व है, प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी देवी से कहा

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:34 IST2021-07-26T21:34:21+5:302021-07-26T21:34:21+5:30

India is proud of your contribution, PM Modi tells Bhavani Devi | भारत को आपके योगदान पर गर्व है, प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी देवी से कहा

भारत को आपके योगदान पर गर्व है, प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी देवी से कहा

तोक्यो, 26 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो ओलंपिक में दूसरे दौर से बाहर होने के बावजूद इतिहास रचने वाली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि देश को उनके योगदान पर गर्व है ।

प्रधानमंत्री मोदी ने भवानी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा ,‘‘ आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और यही मायने रखता है ।’’

उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ हार और जीत जीवन का अंग है । भारत को आपके योगदान पर गर्व है । आप हमारे नागरिकों के लिये प्रेरणास्रोत हैं ।’’

इससे पहले भवानी ने ट्वीट किया था ,‘‘मैने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया लेकिन दूसरा मुकाबला जीत नहीं सकी । मैं माफी मांगती हूं । अगले ओलंपिक में आपकी प्रार्थनाओं के साथ और बेहतर प्रदर्शन करूंगी ।’’

ओलंपिक के इतिहास में तलवारबाजी में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भवानी को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is proud of your contribution, PM Modi tells Bhavani Devi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे