हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन पृथकवास में रहेंगे

By भाषा | Updated: May 7, 2021 21:26 IST2021-05-07T21:26:32+5:302021-05-07T21:26:32+5:30

Hussey's corona report negative, but will remain in seclusion | हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन पृथकवास में रहेंगे

हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन पृथकवास में रहेंगे

नयी दिल्ली, सात मई चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वह चेन्नई के एक होटल में पृथकवास में रहेंगे ।

टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने पीटीआई को यह जानकारी दी ।

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा था कि हसी का टेस्ट नेगेटिव आने पर वह बाकी आस्ट्रेलियाई दल के पास मालदीव जा सकते हैं ।

विश्वनाथ ने हालांकि कहा ,‘‘ वह दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलैंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव थे । वह ठीक हैं ।बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं । कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे ।’’

आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच , कमेंटेटर गुरूवार को मालदीव रवाना हो गए जहां से वे आस्ट्रेलिया जायेंगे । आस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है ।

हसी ने उनका पूरा ख्याल रखने के लिये चेन्नई टीम को धन्यवाद दिया ।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा ,‘‘ मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं । मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में इस समय भयावह स्थिति है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सहयोग मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hussey's corona report negative, but will remain in seclusion

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे