लाइव न्यूज़ :

उम्मीद है कि भारत अन्य देशों के सामने उदाहरण पेश करेगा : एनआरएआई प्रमुख रनिंदर

By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:22 IST

Open in App

(दूसरे पैरा में दिन में बदलाव करते हुए रिपीट)

नयी दिल्ली, 17 मार्च भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में होने वाला आगामी विश्व कप अन्य देशों के लिये उदाहरण पेश कर सकता है क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच भारत में ओलंपिक खेलों की पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है।

टूर्नामेंट शुक्रवार से डा कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हो रहा है।

स्थानीय आयोजन समिति के प्रमुख रनिंदर ने टूर्नामेंट के पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के बाद यह भारत में पहली अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता है और हम अन्य देशों के लिये उदाहरण पेश कर सकते हैं जबकि वे यहां से सीख सकते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी ओलंपिक खेलों की दुनिया की निगाहें हम पर लगी होंगी, इसलिये हम पर बहुत अधिक जिम्मेदारी भी है। ’’

रनिंदर ने कहा, ‘‘शुक्र है कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण सभी इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहे और हर पहलू में एनआरएआई का पूरा समर्थन किया जिससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके सहयोग के शुक्रगुजार हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अन्य देशों के लिये उदाहरण पेश करेगा। टीम इंडिया का यह एकजुट प्रयास निश्चित रूप से सफल विश्व कप आयोजित करेगा। ’’

पिछले महीने एनआरएआई ने इस साल के पहले राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजों के लिये संयुक्त आईएसएसएफ विश्व कप के लिये 57 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल करने वाले 15 निशानेबाज भी शामिल हैं।

पुरूष 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल निशानेबाज अनीश भानवाला हालांकि कोटा धारी नहीं है लेकिन अपनी ऊंची रैंकिंग की बदौलत उनके पास कट हासिल करने का मौका है। लेकिन टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक उन्हें निश्चित रूप से तोक्यो ओलंपिक का कोटा पक्का करवा देगा।

रनिंदर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम सभी को शुभकामनायें देते हैं, विशेषकर अपनी पुरूष रैपिड फायर पिस्टल टीम को जिसके पास देश को 16वां ओलंपिक कोटा दिलाने का मौका है। ’’

दिल्ली विश्व कप में 30 फाइनल्स खेले जायेंगे जो पहली बार आईएसएसएफ विश्व कप चरण में आयोजित होंगे जिसमें नया टीम प्रारूप भी होगा जिसे पिछले साल वैश्विक संस्था ने मंजूरी दी थी।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल और सुरक्षा के एहतियात का पालन किया जायेगा और हमें कुछ दिलचस्प मुकाबलों की भी उम्मीद है क्योंकि कई विश्व स्तरीय और महान निशानेबाज हमारे भारतीय सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों के लिये यह बहुत ही मुश्किल समय है क्योंकि करीब एक साल तक कोई भी टूर्नामेंट नहीं आयोजित हुआ, लेकिन हम मानते हैं कि वे पेशेवर हैं और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं इसलिये वे मजबूत वापसी करेंगे। ’’

प्रत्येक वर्ग में तीन निशानेबाज होंगे और एमक्यूएस (न्यूनतम क्वालीफिकेशन स्कोर) वर्ग में भी दो निशानेबाज होंगे।

करीब 53 देशों ने प्रविष्टियों की पुष्टि की है जिसमें कोरिया, सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, युक्रेन, फ्रांस, हंगरी, इटली, थाईलैंड और तुर्की शामिल हैं।

कुल 294 निशानेबाज शिरकत करेंगे जिसमें 57 सदस्यीय भारतीय दल भी शामिल है और महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद दुनिया भर में कहीं भी यह कई देशों की पहली ओलंपिक खेल प्रतियोगिता है।

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ के दिशानिर्देशों के अनुसार टूर्नामेंट के लिये किसी भी दर्शक को रेंज में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस टूर्नामेंट में रैंकिंग अंक होंगे जो भानवाला जैसे निशानेबाजों को ओलंपिक कोटा दिलाने में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक दूरी के नियम के अनुसार और खिलाड़ियों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को अनुमति नहीं होगी। ’’

टूर्नामेंट में भाग लेने वाले निशानेबाजों को तीन कोविड-19 जांच से गुजरना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!