नयी दिल्ली, पांच मई हॉकी इंडिया ने बुधवार को भारत के पूर्व जूनियर खिलाड़ी संजीब बारला के निधन पर शोक जताया जिनका कोरोना संक्रमण के कारण राउरकेला में निधन हो गया था ।
बारला ने रविवार को दम तोड़ा । वह 34 वर्ष के थे ।
बारला 2009 में भारतीय जूनियर टीम के शिविर में शामिल थे । वह विभिन्न घरेलू स्पर्धाओं में ओडिशा की टीम का हिस्सा रहे ।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोंबम ने कहा ,‘‘ संजीब ओडिशा में हॉकी सर्किट का अभिन्न अंग थे । उनकी कमी बहुत खलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।