हिमा दास को कोरोना के टीके का पहला डोज लगा
By भाषा | Updated: May 7, 2021 20:15 IST2021-05-07T20:15:14+5:302021-05-07T20:15:14+5:30

हिमा दास को कोरोना के टीके का पहला डोज लगा
नयी दिल्ली, सात मई भारत की अनुभवी फर्राटा धाविका हिमा दास ने कोरोना के टीके का पहला डोज लेने के बाद लोगों से टीके लगवाने की अपील की ।
एनआईएस पटियाला में अभ्यास कर रही हिमा ने सोशल मीडिया पर टीका लेते हुए अपनी तस्वीर डाली ।
उन्होंने ट्वीट किया ,‘‘ कोरोना के टीके का पहला डोज लिया । आप सब भी टीका लगवा लीजिये ।’’
वह टीका लगवाने वाली ट्रैक और फील्ड की पहली एथलीट है।भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा कि खिलाड़ी खुद को रजिस्टर कराके टीके लगवा सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।