हरियाणा की मुक्केबाजों को चौथी जूनियर बालिका राष्टूीय चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण

By भाषा | Updated: August 1, 2021 20:40 IST2021-08-01T20:40:26+5:302021-08-01T20:40:26+5:30

Haryana boxers get 10 gold in 4th Junior Girls National Championship | हरियाणा की मुक्केबाजों को चौथी जूनियर बालिका राष्टूीय चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण

हरियाणा की मुक्केबाजों को चौथी जूनियर बालिका राष्टूीय चैंपियनशिप में 10 स्वर्ण

सोनीपत, एक अगस्त हरियाणा की मुक्केबाजों ने रविवार को यहां चौथी जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अपने अभियान का अंत 10 स्वर्ण पदक के साथ शीर्ष पर रहते हुए किया। महाराष्ट्र आठ पदक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

हरियाणा की टीम ने 10 स्वर्ण के अलावा तीन रजत पदक सहित कुल 13 पदक जीते और चैंपियनशिप में शीर्ष टीम रही।

इसी हफ्ते चौथी युवा महिला मुक्केबाजी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी हरियाणा की टीम शीर्ष पर रही थी।

मुस्कान (46 किग्रा) ने अंतिम दिन गत चैंपियन हरियाणा को पहला स्वर्ण दिलाया जब उन्होंने झारखंड की अनु को 4-0 से शिकस्त दी।

माही राघव ने भी एकतरफा मुकाबले में अर्शदीप कौर को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

वीशू राठी (48 किग्रा), तनु (52 किग्रा), आरजू (54 किग्रा), आंचल सैनी (57 किग्रा), रुद्रिका (70 किग्रा), प्रांजल यादव (75 किग्रा), संजना (80 किग्रा) और कीर्ति (+80 किग्रा) ने भी हरियाणा के लिए स्वर्ण पदक जीते।

हरियाणा की नेहा (50 किग्रा), कनिष्का मान (60 किग्रा) और स्नेहा (66 किग्रा) को हालांकि फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

महाराष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

दिल्ली एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित कुल चार पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Haryana boxers get 10 gold in 4th Junior Girls National Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे