जर्मनी के कोच ने नस्लीय टिप्पणी के लिये प्रतिबंध स्वीकार किया

By भाषा | Updated: August 6, 2021 17:07 IST2021-08-06T17:07:25+5:302021-08-06T17:07:25+5:30

Germany coach accepts ban for racial remarks | जर्मनी के कोच ने नस्लीय टिप्पणी के लिये प्रतिबंध स्वीकार किया

जर्मनी के कोच ने नस्लीय टिप्पणी के लिये प्रतिबंध स्वीकार किया

तोक्यो, छह अगस्त (एपी) साइक्लिंग की संचालन संस्था ने शुक्रवार को जर्मनी के एक अधिकारी को पूरे साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उन्होंने ओलंपिक में पुरूषों के टाइम ट्रायल के दौरान नस्लीय टिप्पणी का इस्तेमाल किया था।

अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग संघ ने कहा कि पैट्रिक मोस्टर ने 31 दिसंबर 2021 तक प्रतिबंध स्वीकार कर लिया है। जर्मनी साइक्लिंग महासंघ के खेल निदेशक मोस्टर इससे सितंबर में बेल्जियम में होने वाली रोड विश्व चैम्पियनशिप में अपनी टीम के साथ नहीं रहेंगे।

संघ ने कहा कि मोस्टर की टिप्पणी भेदभावपूर्ण थी जो आचार संहिता के विपरीत थी।

मोस्टर ने यह टिप्पणी 28 जुलाई को रेस के दौरान की थी जब जर्मनी का राइडर अल्जीरिया और एरिट्रिया के प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ रहा था। इसके अगले दिन ही जर्मनी की ओलंपिक टीम ने उन्हें स्वदेश भेज दिया था।

संघ ने कहा कि वह हर तरह के नस्लीय और भेदभावपूर्ण बर्ताव की निंदा करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Germany coach accepts ban for racial remarks

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे