गंगजी की खराब शुरुआत
By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:29 IST2021-06-03T21:29:29+5:302021-06-03T21:29:29+5:30

गंगजी की खराब शुरुआत
इबारकी (जापान), तीन जून भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी ने गुरुवार को यहां पहले दौर में दो ओवर 74 का स्कोर बनाया जिससे उन पर जापान गोल्फ टूर चैंपियनशिप मोरी बिल्डिंग कप में कट से चूकने का खतरा मंडरा रहा है।
कट हासिल करने के लिए गंगजी को दूसरे दौर में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
गंगजी ने पहले दौर में दो बर्डी की लेकिन वह चार बोगी भी कर गए जिससे उनका स्कोर दो ओवर रहा।
जापान के याशिटाका ताकेया ने 65 के स्कोर के साथ एकल बढ़त बना रखी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।