गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

By भाषा | Updated: May 16, 2021 17:09 IST2021-05-16T17:09:59+5:302021-05-16T17:09:59+5:30

Gangji finished joint 53rd in Asia-Pacific Diamond Cup | गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे

कनागावा (जापान), 16 मई भारतीय गोल्फर राहिल गंगजी एशिया-पैसेफिक डायमंड कप में तीसरे दौरे की शानदार लय को यहां रविवार को आखिरी दौर में जारी नहीं रख सके और छह ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर खिसक गये।

तीसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर गंगजी ने चौथे दौर के आखिरी नौ होल में खराब प्रदर्शन करते हुए पांच बोगी की।

रिकुया होशिनो ने 13 अंडर के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने चौथे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला और चार शॉट के बड़े अंतर से शीर्ष पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangji finished joint 53rd in Asia-Pacific Diamond Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे