फ्रांस के फारवर्ड डेम्बेले यूरोपीय चैंपियनशिप से बाहर
By भाषा | Updated: June 21, 2021 17:07 IST2021-06-21T17:07:28+5:302021-06-21T17:07:28+5:30

फ्रांस के फारवर्ड डेम्बेले यूरोपीय चैंपियनशिप से बाहर
पेरिस, 21 जून (एपी) फ्रांस के फारवर्ड ओसमाने डेम्बेले घुटने की चोट के कारण यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप से बाहर हो गए हैं।
फ्रांस सॉकर महासंघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।
शनिवार को हंगरी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान डेम्बेले स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे थे और बाद में अंतिम लम्हों के दौरान उन्हें बदल दिया गया था। इसी मुकाबले के दौरान उन्हें चोट लगी थी।
फ्रांस की टीम ने कहा कि रविवार को बुडापेस्ट के अस्पताल में डेम्बेले का एक्सरे हुआ।
टीम ने कहा, ‘‘टीम को ध्यान में रखते हुए उबरने के लिए जितने समय की जरूरत है वह अधिक है। ’’
टीम मैदान पर उतरने के बाद सिर्फ चोटिल गोलकीपर को बदल सकती है। आउटफील्ड के खिलाड़ी को एक बार मैदान पर उतरने के बाद बदला नहीं जा सकता।
डेम्बेले के बाहर होने से फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैंप्स को बाकी बचे यूरो 2020 में 25 खिलाड़ियों के बीच से टीम का चयन करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।