फुटबॉल दिल्ली ने ‘37 प्लस लीग’ लॉन्च कर मनाया छेत्री का जन्मदिन

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:58 IST2021-08-03T19:58:54+5:302021-08-03T19:58:54+5:30

Football Delhi celebrates Chhetri's birthday by launching '37 Plus League' | फुटबॉल दिल्ली ने ‘37 प्लस लीग’ लॉन्च कर मनाया छेत्री का जन्मदिन

फुटबॉल दिल्ली ने ‘37 प्लस लीग’ लॉन्च कर मनाया छेत्री का जन्मदिन

नयी  दिल्ली, तीन अगस्त फुटबॉल दिल्ली (देश की राजधानी में इस खेल की शासी निकाय) ने मंगलवार को भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का जन्मदिन 37 साल से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिए लीग शुरू करके मनाया।

   छेत्री के 37वें जन्मदिन पर उनके पिता केबी छेत्री ने ‘37 प्लस लीग’ का उद्घाटन किया ।

फुटबॉल दिल्ली 2018 से छेत्री के जन्मदिन को दिल्ली फुटबॉल दिवस के रूप में मना रहा है।

छेत्री ने एक वीडियो संदेश में ‘37-प्लस लीग’ शुरू करने के लिए फुटबॉल दिल्ली को बधाईं दी।

उन्होंने कहा, ‘‘ फिट (तंदुरुस्त) रहना जरूरी है और यह अच्छा है कि संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को इस लीग में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है।’’

इस मौके पर फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, ‘‘ सुनील छेत्री के सम्मान में इस लीग की शुरुआत करते हुए हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि चार साल से लेकर 70 से अधिक उम्र के सभी आयु वर्ग के लिए फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां हों।’’

इस लीग का पहला मुकाबला ओल्ड स्टार्स और विकास पुरी फुटबॉल क्लब के बीच यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Football Delhi celebrates Chhetri's birthday by launching '37 Plus League'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे