संगरूर में शनिवार से होगी फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:47 IST2021-07-30T20:47:48+5:302021-07-30T20:47:48+5:30

संगरूर में शनिवार से होगी फेडरेशन कप जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप
संगरूर (पंजाब), 30 जुलाई देश भर के कुल 466 एथलीट शनिवार से यहां शुरू हो रही तीन दिवसीय 19वीं फेडरेशन कप जूनियर अंडर-20 एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
इन एथलीटों में 166 लड़कियां शामिल हैं।
जो एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे उनमें उत्तर प्रदेश की शैली सिंह (महिला लंबी कूद), उत्तराखंड की लंबी दूरी की धाविका अंकिता, उत्तर प्रदेश के भाला फेंक के एथलीट जय कुमार और कुंवर सिंह राणा तथा प्रिया हब्बाथनहल्ली मोहन (महिला 400 मीटर) भी शामिल हैं।
प्रतियोगिता में सर्वाधिक एथलीट हरियाणा (85 एथलीट), उत्तर प्रदेश (61) और तमिलनाडु (54) के भाग ले रहे हैं। इनके बाद महाराष्ट्र (48), दिल्ली (39), पंजाब (29) और राजस्थान (28) का नंबर आता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।