पणजी, आठ अप्रैल इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा ने आगामी एएफसी चैम्पियंस लीग अभियान के लिये 28 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसमें राज्य के 11 खिलाड़ी शामिल हैं।
क्लब ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ में अपनी टीम सौंप दी है।
एफसी गोवा 14 अप्रैल को महाद्वीपीय क्लब प्रतियोगिता में पहली बार खेलेगा जिसमें टीम का सामना कतर की अल-रयान से होगा।
नियमों के अनुसार सभी क्लबों को अपनी टीम में चार से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति नहीं है, इनमें से एक को एएफसी (एशियाई फुटबॉल महासंघ) के सदस्य संघ देश का होना चाहिए। आस्ट्रेलियाई डिफेंडर जेम्स दोनाची को इसके अनुसार टीम में शामिल किया गया है।
एफसी गोवा की टीम में चार विदेशी और राज्य के 11 खिलाड़ी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: FC Goa announced 28-man squad for AFC Champions League