एफवन: हैमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री के क्वालीफाइंग रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया

By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:45 IST2021-10-09T20:45:39+5:302021-10-09T20:45:39+5:30

F1: Hamilton tops Turkish Grand Prix qualifying race | एफवन: हैमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री के क्वालीफाइंग रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया

एफवन: हैमिल्टन ने तुर्की ग्रां प्री के क्वालीफाइंग रेस में शीर्ष स्थान हासिल किया

इस्तांबुल, नौ अक्टूबर (एपी) गत चैम्पियन लुइस हैमिल्टन ने शनिवार को यहां तुर्की ग्रां प्री में मर्सिडीज के अपने साथी चालक वाल्टेरी बोटास और खिताब के प्रतिद्वंद्वी मैक्स वेर्स्टाप्पेन को पछाड़ कर पोल पोजिशन (क्वालीफाइंग रेस में शीर्ष स्थान) हासिल किया।

हैमिल्टन पर हालांकि 10 स्थान का जुर्माना लगा है और वह रविवार को मुख्य रेस को 11वें स्थान के साथ शुरू करेंगे। इससे बोटास को शीर्ष स्थान से रेस शुरू करने का मौका मिलेगा।

वेर्स्टाप्पेन दूसरे जबकि फेरारी के चार्ल्स लेकलर्क तीसरे स्थान से रेस शुरू करेंगे।

हैमिल्टन ने रिकार्ड 102वीं बार पोल पोजिशन हासिल किया। उन्होंने बोटास से 0.13 और वेर्स्टाप्पेन से 0.33 सेकेंड कम लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: F1: Hamilton tops Turkish Grand Prix qualifying race

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे