लाइव न्यूज़ :

राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में नजरें फोगाट बहनों पर

By भाषा | Updated: November 10, 2021 13:35 IST

Open in App

(अमनप्रीत सिंह)

गोंडा (उत्तर प्रदेश), 10 नवंबर वापसी कर रही गीता फोगाट और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सरिता मोर के बीच संभावित मुकाबले पर गुरुवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में सभी की नजरें होंगी जबकि नरसिंह पंचम यादव और गौरव बलियान भी खुद को साबित करने के लिए उत्सुक होंगे।

वर्ष 2018 में अपने बेटे अर्जुन के जन्म के बाद 32 साल की गीता प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रही हैं।

गीता 59 किग्रा वर्ग में उतरकर अपने खेल को परखेगी और उसके आधार पर 2024 पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की योजना बनाएंगी।

राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता गीता की राह आसान नहीं होगी। वह लंबे समय बाद चुनौती पेश कर रही हैं और इस दौरान नए नियम लागू हुए हैं तथा भारतीय कुश्ती का स्तर भी बेहतर हुआ है। गीता की शुरुआत हालांकि अच्छी रही और राज्य ट्रायल में उन्होंने हरियाणा की चार पहलवानों को हराकर जीत दर्ज की।

गीता ने पीटीआई से कहा, ‘‘राज्य ट्रायल से मेरा मनोबल बढ़ा है। मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर काफी रोमांचित हूं। यह नई शुरुआत की तरह लग रहा है।’’

गीता की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी सरिता होंगी जिन्होंने पिछले महीने ओस्लो विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। सरिता ने विश्व चैंपियनशिप में गत विश्व चैंपियन लिंडा मोराइस को भी हराया।

विश्व चैंपियनशिप में सफलता के बावजूद सरिता के लिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।

सरिता ने कहा, ‘‘बचपन से ही हम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलने का लक्ष्य बनाते थे क्योंकि यहीं से हमारे लिए आगे की राह बनती है। मैं अब भी देश के सर्वश्रेष्ठ पहलवानों से भिड़ने को लेकर रोमांचित हो जाती हूं।’’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया से शादी करने वाली संगीता फोगाट ने भी हाल में चोट के बाद वापसी की और सभी की उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप का ट्रायल जीता। वह हालांकि विश्व चैंपियनशिप से जल्दी बाहर हो गई। संगीता 62 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।

युवा सोनम मलिक कंधे की सर्जरी के बाद वापसी के लिए फिट नहीं हैं और 62 किग्रा वर्ग में उनकी कमी खलेगी।

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता अंशु मलिक और विनेश फोगाट भी चोट से उबर रही हैं और टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी।

पुरुष वर्ग में तोक्यो ओलंपिक के स्टार बजरंग और रवि दहिया के अलावा दीपक पूनिया टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करेंगे।

इनकी गैरमौजूदगी में सभी की नजरें नरसिंह पर होंगी। डोपिंग के कारण चार साल के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रहे नरसिंह नयी दिल्ली में विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में हार गए थे।

नरसिंह ने कहा, ‘‘मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे वापसी करने के बाद सामंजस्य बैठाने में समय लगा लेकिन अपने खेल को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेरी गति उम्मीद के मुताबिक नहीं थी और स्पर्धा के दिन ही वजन कराने के कारण भी मुझे जूझना पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले वजन स्पर्धा से एक दिन पहले होता था इसके कारण मेरी प्रगति धीमी हुई। लेकिन मैंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अच्छी ट्रेनिंग की है। स्वर्ण पदक जीतना मेरा लक्ष्य है और फिर राष्ट्रमंडल खेल तथा एशियाई खेलों की तैयारी शुरू करूंगा। मैं 74 किग्रा वर्ग में अच्छा कर रहा हूं और अंतत: इस वर्ग में पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करना चाहता हूं। ’’

दीपक की गैरमौजूदगी में 86 किग्रा वर्ग में गीता के पति पवन सरोहा के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। वह रेलवे का प्रतिनिधित्व करेंगे।

गौरव बालियान भी 79 किग्रा वर्ग में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!