ब्राजील के अनुभवी फारवर्ड जोनाथस ओडिशा एफसी से जुड़े

By भाषा | Updated: September 9, 2021 19:32 IST2021-09-09T19:32:20+5:302021-09-09T19:32:20+5:30

Experienced Brazilian forward Jonathan joins Odisha FC | ब्राजील के अनुभवी फारवर्ड जोनाथस ओडिशा एफसी से जुड़े

ब्राजील के अनुभवी फारवर्ड जोनाथस ओडिशा एफसी से जुड़े

भुवनेश्वर, नौ सितंबर ओडिशा एफसी ने गोवा में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) से पहले ब्राजील के अनुभवी सेंटर फारवर्ड जोनाथस क्रिस्टियन डि जीसस को अपनी टीम से जोड़ा है। टीम ने गुरुवार को इसकी घोषणा की।

बत्तीस वर्षीय जोनाथस ने ब्राजील, नीदरलैंड, स्पेन, इटली और जर्मनी में विभिन्न लीग में हिस्सा लिया है।

उन्होंने ब्राजीली क्लब कूजीरो के साथ 2006 में अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें यूरोप में सेरी ए, ला लिगा और बुंदेसलीगा में खेलने का अनुभव है। वह पेसकारा, टोरिनो, रीयाल सोसिडाड, हैनोवर 96 जैसे क्लबों की तरफ से खेल चुके हैं और उनके नाम पर 100 से अधिक गोल दर्ज हैं।

ओडिशा एफसी से जुड़ने से पहले वह यूएई के पेशेवर लीग क्लब शारजाह एफसी की तरफ से खेल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experienced Brazilian forward Jonathan joins Odisha FC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे