यूरो 2020 : डेनमार्क के कोच इंग्लैंड को मिली विवादास्पद पेनल्टी से खफा

By भाषा | Updated: July 8, 2021 12:17 IST2021-07-08T12:17:39+5:302021-07-08T12:17:39+5:30

Euro 2020: Denmark coach upset with controversial penalty for England | यूरो 2020 : डेनमार्क के कोच इंग्लैंड को मिली विवादास्पद पेनल्टी से खफा

यूरो 2020 : डेनमार्क के कोच इंग्लैंड को मिली विवादास्पद पेनल्टी से खफा

लंदन, आठ जुलाई (एपी) डेनमार्क के कोच कास्पर जुलमेंड ने कहा है कि उन्हें समझ में नहीं आया कि यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आखिरी क्षणों में उनकी टीम के खिलाफ पेनल्टी किस आधार पर दी गई।

अतिरिक्त समय के पहले हाफ में रहीम स्टर्लिग डेनमार्क के डिफेंडर जोकिम माएले से गेंद छीनते समय अपना संतुलन खो बैठे और मथियास यानसेन की चुनौती का सामना करते हुए मैदान पर गिर गए ।

इसके बाद इंग्लैंड को पेनल्टी दी गई । वीडियो रिव्यू में फैसले को बरकरार रखा गया । हैरी केन की स्पॉट किक बचा ली गई लेकिन उन्होने रिबाउंड पर विजयी गोल दागा ।

कोच ने कहा ,‘‘ वह पेनल्टी थी ही नहीं । मैं इस फैसले से काफी नाराज हूं ।’’

इंग्लैंड के कोच जेरेथ साउथगेट ने कहा ,‘‘ इस पर वीडियो रेफरल लिया गया था और जाहिर है कि जांच परख के बाद ही फैसला लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Euro 2020: Denmark coach upset with controversial penalty for England

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे