यूरोपीय संघ के नेताओं ने तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए समर्थन दिया
By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:26 IST2021-05-27T18:26:18+5:302021-05-27T18:26:18+5:30

यूरोपीय संघ के नेताओं ने तोक्यो ओलंपिक के आयोजन के लिए समर्थन दिया
ब्रसेल्स, 27 मई (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के दो शीर्ष अधिकारियों ने कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान में इस साल जुलाई में होने वाले ओलंपिक के बढ़ते विरोध के बाद भी तोक्यो खेलों के लिए गुरुवार को समर्थन व्यक्त किया।
यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने ऑनलाइन तरीके आयोजीत यूरोपीय संघ-जापान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा के साथ इन खेलों पर चर्चा की।
मिशेल ने बैठक के बाद कहा, ‘‘उन्होंने (सुगा) हमें बताया कि वह सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए अपने देश के अधिकारियों के साथ काम कर रहे है।’’
तोक्यो ओलंपिक का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उसे एक साल के स्थगित कर दिया गया था। ओलंपिक खेलों को 23 जुलाई से शुरू होना है।
बैठक के संयुक्त बयान में नेताओं ने कहा कि वे निलंबित ओलंपिक के सुरक्षित तरीके से आयोजन का समर्थन करते है जिसे कोविड-19 को हराने में वैश्विक एकता के प्रतीक के रूप में देखा जाएगा।
डेर लेयेन, ‘‘ जाहिर है, हमने कहा है कि हम ओलंपिक खेलों का इंतजार कर रहे है।’’
जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे है और बहुत कम लोगों को अभी टीका लगा है। ओलंपिक को लेकर हुए जनमत में भाग लेने वाले 60 से 80 प्रतिशत लोग इन खेलों का विरोध कर रहे है।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हालांकि साफ कर दिया है कि इन खेलों का आयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।