अर्नस्ट ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप जीती

By भाषा | Updated: March 8, 2021 10:29 IST2021-03-08T10:29:48+5:302021-03-08T10:29:48+5:30

Ernst won the Drive on Championship | अर्नस्ट ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप जीती

अर्नस्ट ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप जीती

ओकाला, आठ मार्च (एपी) आस्टिन अर्नस्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जेनिफर कुपचो को पांच शॉट से हराकर ड्राइव ऑन गोल्फ चैंपियनशिप जीती जो उनका तीसरा एलपीजीए खिताब है।

अर्नस्ट और कुपचो पहले दो दौर में संयुक्त बढ़त पर थी। अर्नस्ट ने तीसरे दौर में एक शॉट की बढ़त बनायी और अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेलकर कुल 15 अंडर 273 के स्कोर के साथ खिताब जीता।

कुपचो ने शनिवार को आखिरी होल में ईगल बनाया था लेकिन रविवार को वह एक डबल बोगी और तीन बोगी कर बैठी और उनका स्कोर दो ओवर 74 रहा।

कोर्डा बहनों जेसिका और नेली ने इस साल की पहली दो प्रतियोगिताएं जीती थी और अब अर्नस्ट ने अमेरिका को लगातार तीसरा खिताब दिलाया है। ऐसा 2007 के बाद पहली बार हुआ है जबकि अमेरिकी खिलाड़ियों ने सत्र के पहले तीन खिताब जीते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ernst won the Drive on Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे