इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने किया इंडोर अभ्यास
By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:24 IST2021-12-01T18:24:36+5:302021-12-01T18:24:36+5:30

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने किया इंडोर अभ्यास
ब्रिसबेन, एक दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच, तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और ऑफ स्पिनर डॉम बेस ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले बुधवार को यहां इंडोर अभ्यास किया।
बेन स्टोक्स की आलराउंडर के रूप में टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अंगुली के फ्रैक्चर से उबरने और अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिये अनिश्चितकाल के लिये विश्राम लिया था और उन्हें इंग्लैंड की शुरुआती टीम में नहीं चुना गया था।
इंग्लैंड की टीम यहां पहुंचने के बाद पहले टेस्ट के लिये अभ्यास कर रही है जो आठ दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।