अबुधाबी, 10 नवंबर इंग्लैंड ने मोईन अली की नाबाद 51 रन की अर्धशतकीय पारी से आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 166 रन बनाये।
इंग्लैंड के लिये मोईन अली के अलावा डाविड मलान ने 41 और जोस बटलर ने 29 रन का योगदान किया।
न्यूजीलैंड ने सात गेंदबाजों से गेंदबाजी करायी, जिसमें से टिम साउदी, एडम मिल्न, जेम्स नीशाम और ईश सोढ़ी ने एक एक विकेट झटका।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।