एससी ईस्ट बंगाल के बारे में अधिक नहीं जानते लेकिन यह उनके लिए फायदे की स्थिति नहीं: हबास

By भाषा | Updated: November 26, 2020 18:18 IST2020-11-26T18:18:35+5:302020-11-26T18:18:35+5:30

Don't know more about SC East Bengal but it's not a win-win situation for them: Habas | एससी ईस्ट बंगाल के बारे में अधिक नहीं जानते लेकिन यह उनके लिए फायदे की स्थिति नहीं: हबास

एससी ईस्ट बंगाल के बारे में अधिक नहीं जानते लेकिन यह उनके लिए फायदे की स्थिति नहीं: हबास

वास्को, 26 नवंबर एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच एंटोनियो लोपेज हबास ने स्वीकार किया है कि नई टीम एससी ईस्ट बंगाल के बारे में वह अधिक नहीं जानते लेकिन साथ ही कहा कि इससे उनकी टीम शुक्रवार को यहां होने वाली इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट की बहुप्रतीक्षित डर्बी में फायदे की स्थिति में नहीं होगी।

एटीके मोहन बागान ने आईएसएल में अपने अभियान की शुरुआत केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ 1-0 की जीत के साथ की थी जबकि यह डर्बी मुकाबला एससी ईस्ट बंगाल का टूर्नामेंट में पहला मैच होगा।

एससी ईस्ट बंगाल के बारे में किसी को अधिक जानकारी नहीं है क्योंकि लीवरपूल के महान खिलाड़ी रॉबी फाउलर ने आईएसएल में टीम के प्रवेश से एक महीने पहले ही उसे नए सिरे से तैयार किया है।

हबास ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हमें आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन (रोर) के साथ उनके पिछले काम की जानकारी है। मुझे उनका प्रदर्शन, बर्ताव, प्रणाली और कई चीजों को देखना होगा लेकिन हमारे पास अधिक जानकारी नहीं है।’’

स्पेन का यह कोच हालांकि इससे सहमत नहीं है कि एससी ईस्ट बंगाल की टीम फायदे की स्थिति में है।

हबास ने कहा, ‘‘यह अच्छा है कि हमने एक मैच खेला है और शायद यह ईस्ट बंगाल के लिए बेहतर होगा क्योंकि हमें नहीं पता कि ईस्ट बंगाल कैसे खेलेगा। हमें टूर्नामेंट में इसे स्वीकार करना होगा। मेरे लिए यह ईस्ट बंगाल के लिए फायदे की स्थिति नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Don't know more about SC East Bengal but it's not a win-win situation for them: Habas

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे