चेक लेडीज ओपन में चौथे स्थान पर रही दीक्षा

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:32 IST2021-06-27T21:32:05+5:302021-06-27T21:32:05+5:30

Diksha finished fourth in Czech Ladies Open | चेक लेडीज ओपन में चौथे स्थान पर रही दीक्षा

चेक लेडीज ओपन में चौथे स्थान पर रही दीक्षा

बेरॉन (चेक गणराज्य), 27 जून भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर ने अंतिम दौर में छह अंडर 66 का स्कोर बनाया जिससे वह चेक लेडीज ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त चौथे स्थान पर रही जो पिछले ढाई वर्षों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

दीक्षा की 2019 में लेडीज यूरोपीय ओपन में दक्षिण अफ्रीकी ओपन के रूप में एकमात्र जीत के बाद यह उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ परिणाम है।

पिछले साल के आखिर में पीठ दर्द से परेशान रही दीक्षा ने इससे पहले शीर्ष 10 में जगह फरवरी 2020 में बनायी थी। तब वह आस्ट्रेलिया में एनएसडब्ल्यू ओपन में संयुक्त सातवें स्थान पर रही थी।

भारत की दो अन्य खिलाड़ी त्वेसा मलिक और आस्था मदान दोनों चेक ओपन में कट से चूक गयी।

दीक्षा ने इस सप्ताह अंतिम 41 होल में एक भी बोगी नहीं की। उन्होंने पहले दिन 12वें और 13वें होल में बोगी की थी लेकिन इसके बाद कोई शॉट नहीं गंवाया। पहले दिन के बाद वह संयुक्त 36वें और दूसरे दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गयी थी।

अंतिम दौर में दीक्षा ने तीसरे से पांचवें होल में लगातार तीन बर्डी बनायी। इसके बाद उन्होंने आठवें से 10वें होल में भी लगातार तीन बर्डी बनाकर छह अंडर का स्कोर बना दिया था। उस समय संयुक्त दूसरे स्थान पर थी और चैंपियन थाईलैंड की अथाया थिटिकुल से ही पीछे थी। दीक्षा ने अंतिम आठ होल में कोई शॉट नहीं गंवाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diksha finished fourth in Czech Ladies Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे