Commonwealth: 15 उम्र में 258 KG वजन उठा बनाया था नेशनल रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ में जीता मेडल

By सुमित राय | Updated: April 6, 2018 14:49 IST2018-04-06T14:48:51+5:302018-04-06T14:49:41+5:30

इस मेडल को जीतने के साथ ही दीपक कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा वेटलिफ्टर बन गए हैं।

deepak lather won bronze medal in commonwealth games | Commonwealth: 15 उम्र में 258 KG वजन उठा बनाया था नेशनल रिकॉर्ड, कॉमनवेल्थ में जीता मेडल

deepak lather won bronze medal in commonwealth games

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत वेटलिफ्टर दीपक लाथेर ने 69 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस मेडल को जीतने के साथ ही दीपक कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए पदक जीतने वाले सबसे युवा वेटलिफ्टर बन गए हैं।

हरियाणा के रहने वाले दीपक लाथेर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा लिया और अपने डेब्यू में कुल 295 किग्रा (136 किग्रा+159 किग्रा) का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे। उनसे पहले गुरुराजा पुजारी ने सिल्वर, जबकि सिखोम मीराबाई चानू और संजीता चानू देश के लिए गोल्ड जीत चुके हैं।

15 की उम्र में बनाया था नेशनल रिकॉर्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले दीपक लाथेर ने 15 साल की उम्र में 258 किग्रा वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। दीपक ने 15 साल की उम्र में पांचवें कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने स्नैच में 120 और क्लीन एंड जर्क में 138 किग्रा के साथ टोटल 258 किग्रा का वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। 15 साल की उम्र इतना वजन उठाने वह पहले भारतीय थे।

कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियनशिप में गोल्ड

25 मार्च 2000 को दिल्ली में जन्मे दीपक ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियनशिप में दो गोल्ड सहित तीन मेडल जीते थे। दीपक ने ये गोल्ड जूनियर मेन के 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी में जीता था। उन्होंने कुल 295 किग्रा (स्नैच में 138 और क्लीन एंड जर्क में 157) का वजन उठाया। वहीं, यूथ मेन 69 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड पर कब्जा किया था। कुल 295 किग्रा (स्नैच में 138 और क्लीन एंड जर्क में 157) का वजन उठाया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: deepak lather won bronze medal in commonwealth games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे