Tokyo Olympic: भारत के पहलवानों का दिखा दम, रवि दाहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: August 4, 2021 10:21 IST2021-08-04T10:00:26+5:302021-08-04T10:21:16+5:30

टोक्यो ओलंपिक: भारत की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में हारकर बाहर हो गई हैं। वहीं रवि दाहिया और दीपक पूनिया ने भारत की मेडल की उम्मीदों को बढ़ा दिया है।

Dahiya in semifinal, Deepak in last eight but Anshu lost | Tokyo Olympic: भारत के पहलवानों का दिखा दम, रवि दाहिया और दीपक पूनिया सेमीफाइनल में

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवानों ने दिखाया दम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsरवि दाहिया कुश्ती के 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे, मेडल की उम्मीद। अंशु मलिक को महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

चीबा (जापान): भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए बुधवार को यहां बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर 14 -4 से हराकर 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि दीपक पूनिया भी 86 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं ।

वहीं 19 वर्ष की अंशु मलिक महिलाओं के 57 किलोवर्ग के पहले मुकाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेलारूस की इरिना कुराचिकिना से 2 -8 से हार गई।

अल्जीरिया के अब्देलहक खेरबाचे को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराने वाले वेंगलोव के खिलाफ दहिया ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए शुरू से ही दबाव बनाये रखा।

दहिया ने पिछले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो आस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया था।

चौथे वरीय भारतीय पहलवान ने लगातार विरोधी खिलाड़ी के दायें पैर पर हमला किया और पहले पीरियड में ‘टेक-डाउन’ से अंक गंवाने के बाद पूरे मुकाबले में दबदबा बनाए रखा।

गत एशियाई चैंपियन दाहिया ने उस समय 13-2 से जीत दर्ज की जबकि मुकाबले में एक मिनट और 10 सेकेंड का समय और बचा था। भारतीय पहलवान ने दूसरे पीरियड में पांच टेक-डाउन से अंक जुटाते हुए अपनी तकनीकी मजबूती दिखाई।

वहीं दीपक पूनिया ने चीन के लि जुशेन को 6-3 से हराकर तोक्यो ओलंपिक पुरूषों की 86 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली।

वहीं एशियाई चैम्पियन अंशु ने शानदार वापसी करते हुए 0 -4 से पिछड़ने के बावजूद बेलारूस की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दो पुश आउट अंक लिये । उसने कुराचिकिना का दाहिना पैर पकड़ लिया लेकिन मूव पूरा नहीं कर सकी ।

जवाबी हमले पर उसने दो अंक गंवाये लेकिन लड़ती रही । यूरोपीय पहलवान का अनुभव आखिरकर उसके जोश पर भारी पड़ा। अंशु की वापसी अब इस बात पर निर्भर करेगी कि कुराचिकिना कहां तक पहुंचती है । अगर वह फाइनल में पहुंचती है तो अंशु को रेपाशाज खेलने का मौका मिलेगा।

Web Title: Dahiya in semifinal, Deepak in last eight but Anshu lost

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे