CWG 2018: संजीता चानू ने गोल्ड तो दीपक ने जीता ब्रॉन्ज, जानें भारत के लिए कैसा रहा दूसरा दिन

By सुमित राय | Updated: April 6, 2018 17:19 IST2018-04-06T17:19:35+5:302018-04-06T17:19:35+5:30

CWG 2018: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही।

CWG 2018: Sanjita Chanu wins Gold Medal and Deepak Lather wins Bronze in CWG, Commonwealth Games, 2nd Day Report | CWG 2018: संजीता चानू ने गोल्ड तो दीपक ने जीता ब्रॉन्ज, जानें भारत के लिए कैसा रहा दूसरा दिन

CWG 2018: Sanjita Chanu wins Gold Medal and Deepak Lather wins Bronze in CWG, Commonwealth Games, 2nd Day Report

गोल्ड कोस्ट, 6 अप्रैल। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत की शुरुआत शानदार रही। महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किलोग्राम वर्ग में भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया। इसके अलावा दीपक लाठेर ने पुरुषों की वेटलिफ्टिंग के 69 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को कांस्य पदक दिलाया। वहीं, पहले दिन मीराबाई चानू ने महिलाओं की 48 किलो वर्ग में गोल्ड और गुरुराजा पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में रजत पदक दिलाया था।

वेटलिफ्टिंग: चानू ने दिलाया भारत को दूसरा स्वर्ण

भारत की महिला वेटलिफ्टर संजिता चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत को इन खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। मणिपुर की संजिता ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक तरफा प्रदर्शन किया और महिलाओं की 53 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में भारत की झोली में एक और स्वर्ण डाला। चानू ने स्नैच में 84 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया जो गेम रिकार्ड रहा। वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं। 

वेटलिफ्टिंग: दीपक ने भारत को दिलाया कांस्य

भारत के दीपक लाथेर ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दीपक ने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाते हुए भारत को दिन का दूसरा और इन खेलों का चौथा मेडल दिलाया। दीपक ने पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में स्नैच में 136 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 159 किलो वजन उठाते हुए कुल 295 किलोग्राम वजन के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह क्लीन ऐंड जर्क के अपने तीसरे प्रयास में 162 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे और गोल्ड जीतने का मौका चूक गए।

हॉकी: भारतीय महिला टीम ने मलेशिया को 4-1 से हराया

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 4-1 से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय महिलाओं को वेल्स के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए। वहीं मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया। 

साइकिलिंग: पुरुषों की 4000 मीटर स्पर्धा में हारे मंजीत

भारत के साइकिल चालक मंजीत सिंह को राष्ट्रमंडल खेलों की दूसरे दिन 4000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा में निराशा हाथ लगी। एना मियेरेस वेलोड्रोम में आयोजित हुई इस स्पर्धा में मंजीत को 24वां स्थान हासिल हुआ। मंजीत ने 4000 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा को पूरा करने में चार मिनट 39.744 सेकेंड का समय लिया और 24वें स्थान पर रहे। इस स्पर्धा में 27 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

मुक्केबाजी: नमन तंवर क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

भारतीय मुक्केबाज नमन तंवर ने राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन 91 किग्रा भार वर्ग में तंजानिया के म्हादो हारून को शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की। राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार किस्मत आजमा रहे 19 साल के नमन ने एकतरफा मुकाबले को 5-0 से अपने नाम किया। पांचों जजों ने उन्हें तीनों दौर में 10-10 अंक दिए। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला समोआ के मासोई फ्रैंक से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिला है।

मुक्केबाजी: अमित क्वार्टर फाइनल में

भारत के मुक्केबाज अमित ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम-16 दौर में घाना के तेतेह सुलेमान को मात देकर अगले दौर का टिकट कटाया। भारतीय मुक्केबाज पूरी तरह से तेतेह पर हावी रहे और इसी कारण सभी रेफरियों ने आम सहमति से अमित को 5-0 से विजेता घोषित किया।

स्क्वैश: अंतिम-16 दौर में हारकर बाहर हुए विक्रम

भारत के स्क्वैश खिलाड़ी विक्रम मल्होत्रा राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में हारकर बाहर हो गए। विक्रम को ओक्सेनफोर्ड स्टू्डियोज में खेले गए अंतिम-16 दौर में इंग्लैंड के निक मैथ्यू ने मात दी। भारतीय खिलाड़ी विक्रम को 40 मिनट तक चले इस मैच में मैथ्यू ने 11-6, 8-11, 11-6, 11-6 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश हासिल कर लिया।

स्ववॉश: चिनप्पा अगले दौर में, दीपिका बाहर

भारत की महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने राष्ट्रमंडल खेल के प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबी को हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर प्रवेश किया, जबकि दीपिका पल्लीकल को हार का सामना करना पड़ा। एकल वर्ग में 22 मिनट तक चले मुकबाले में जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड रैंकिंग में 57वें स्थान पर मौजूद सैक्सबी को 11-6, 11-8, 11-4 से शिकस्त दी। वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें पायदान पर मौजूद चिनप्पा ने पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सैक्सबी को चिनप्पा की तेजी का मुकाबला करने में बहुत दिक्कत हुई।

लॉन बाल्स: भारतीय पुरुष टीम हारकर बाहर

भारतीय पुरुष लॉन बाल्स टीम पुरुषों के ट्रिपल्स में इंग्लैंड से 14-15 से हारकर राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गई। चंदन कुमार सिंह, सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की टीम सेक्शन ए में इंग्लैंड के डेविड बोल्ट, जैमी चेस्टनी और राबर्ट पैक्सटन से हारी। इससे पहले महिला एकल सेक्शन डी में पिंकी को फीजी की लिटिया टी ने हराया। इसके बाद चौथे दौर में वह मलेशिया की फिरियाना सरोजी से हार गई थी।

साइकिलिस्ट देबोराह,अलीना महिला स्प्रिंट फाइनल्स में

भारतीय साइकिलिस्ट देबोराह देबोराह और अलीना रेजी राष्ट्रमंडल खेलों के महिला स्प्रिंट क्वालीफाइंग मुकाबले में आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में पहुंच गई। क्वालीफाइंग चरण में देबोराह 11-484 सेकंड का समय निकालकर 13वें स्थान पर रही, जबकि अलीना 12-207 का समय निकालकर आखिरी स्थान पर रही।

कॉमनवेल्थ गेम्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

 

Web Title: CWG 2018: Sanjita Chanu wins Gold Medal and Deepak Lather wins Bronze in CWG, Commonwealth Games, 2nd Day Report

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे