CWG 2018: अमित कुमार ने बॉक्सिंग में घाना के बॉक्सर को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

By सुमित राय | Updated: April 6, 2018 16:21 IST2018-04-06T15:51:35+5:302018-04-06T16:21:28+5:30

पूरे मैच में भारतीय मुक्केबाज अमित कुमार घाना के मुक्केबाज तेतेह सुलेमान पर हावी रहे।

CWG 2018: Amit Kumar Phangal defeats Tetteh in the Under-49 Boxing | CWG 2018: अमित कुमार ने बॉक्सिंग में घाना के बॉक्सर को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

CWG 2018: Amit Kumar Phangal defeats Tetteh in the Under-49 Boxing

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन भारत के बॉक्सर अमित कुमार फंगल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अमित ने पुरुषों के 46-49 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी के अंतिम-16 दौर में घाना के अब्दुल अजीज तेतेह सुलेमान को मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया।

पूरे मैच में भारतीय मुक्केबाज अमित कुमार घाना के मुक्केबाज तेतेह सुलेमान पर हावी रहे। अमित शुरू से चालाकी भरे मूव बना रहे थे और तेतेह को गलती करने के लिए उकसा रहे थे। तेतेह ने कुछ गलतियां की जिसका फायदा अमित ने उठाया। मैच के अंत में मैच के सभी जजों ने आम सहमति से अमित को 5-0 से विजेता घोषित कर दिया।

पहले राउंड में अमित ने रक्षात्मक खेल खेला और तेतेह के खेल पर ध्यान दिया। इसका फायदा उन्हें अगले दो राउंड में मिला। बाकी के दोनों राउंड में अमित ने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल किया और तेतेह के पंचों को अपने शरीर से दूर रखा।

नमन तंवर ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नमन तंवर (91 किग्रा) ने दोपहर के सत्र में तंजानिया के हारूना महांदो को एकतरफा मुकाबले में जीत से अंतिम आठ चरण में प्रवेश किया। क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला समोआ के मासोई फ्रैंक से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।

नमन खेलों में पदार्पण कर रहे हैं और यह 19 वर्षीय मुक्केबाज विश्व युवा चैम्पियनशिप का कांस्य पदकधारी है। उसने ट्रायल्स में मौजूदा एशियाई रजत पदकधारी सुमित सांगवान को हराकर टीम में जगह बनाई। इससे पहले 2010 राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी मनोज कुमार ने शुरुआती बाउट जीतकर वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया था। 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Web Title: CWG 2018: Amit Kumar Phangal defeats Tetteh in the Under-49 Boxing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे