कोपा अमेरिका : चिली ने बोलिविया को हराया
By भाषा | Updated: June 19, 2021 12:14 IST2021-06-19T12:14:23+5:302021-06-19T12:14:23+5:30

कोपा अमेरिका : चिली ने बोलिविया को हराया
साओ पाउलो ,19 जून (एपी) इंग्लैंड मूल के बेन ब्रेरेटन के गोल की मदद से चिली ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के मैच में बोलिविया को शुक्रवार को 1 . 0 से हरा दिया ।
बाईस वर्ष के बेन ब्लैकबर्न रोवर्स के लिये खेलते हैं । उन्होंने 10वें मिनट में एडुआर्डो वर्गास से मिले पास पर गोल किया ।
इस जीत के बाद चिली अब दो मैचों में चार अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर है ।
चिली का सामना अब सोमवार को उरूग्वे से होगा जबकि बोलिविया को गुरूवार को उरूग्वे से ही खेलना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।