Copa America 2024: जमैका को 3-0 से कूटा, क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन अर्जेटीना से नहीं इस टीम से टक्कर, जानें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 1, 2024 14:50 IST2024-07-01T14:48:01+5:302024-07-01T14:50:49+5:30

Copa America 2024: वेनेजुएला के लिये बेलो ने पहला, सालोमन रोंडन ने दूसरा और एरिक रामिरेज ने तीसरा गोल किया।

Copa America 2024 Venezuela 3-0 brushes Jamaica top Group B top not play defending champion Argentina quarter-finals Now second-ranked team Canada | Copa America 2024: जमैका को 3-0 से कूटा, क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन अर्जेटीना से नहीं इस टीम से टक्कर, जानें शेयडूल

file photo

HighlightsCopa America 2024: सामना ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम कनाडा से होगा।Copa America 2024: इक्वाडोर ने स्टॉपेज टाइम में पेनल्टी शॉट बचाया।Copa America 2024: मैक्सिको से गोलरहित ड्रॉ के बाद उसने कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

Copa America 2024: एडुअर्ड बेलो के गोल के दम पर वेनेजुएला ने कोपा अमेरिका फुटबॉल के ग्रुप बी के मैच में जमैका को 3 . 0 से हराया। वेनेजुएला ने ग्रुप चरण के तीनों मुकाबले जीत लिये हैं। टीम कोच फर्नांडो बतिस्ता के बिना खेल रही थी, जिन्हें मैक्सिको के खिलाफ मैच में टीम के मैदान पर देर से आने के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा है। ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण अब वेनेजुएला को क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन अर्जेटीना से नहीं खेलना होगा। अब उसका सामना ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम कनाडा से होगा।

वेनेजुएला के लिये बेलो ने पहला, सालोमन रोंडन ने दूसरा और एरिक रामिरेज ने तीसरा गोल किया। इक्वाडोर ने स्टॉपेज टाइम में पेनल्टी शॉट बचाया और मैक्सिको से गोलरहित ड्रॉ के बाद उसने कोपा अमेरिका फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

मैक्सिको ने दूसरे हाफ में कई हमले किये जिन्हें इक्वाडोर ने बचाया। अब इक्पाडोर का सामना बृहस्पतिवार को ग्रुप ए की विजेता अर्जेंटीना से होगा। मैक्सिको चौथी बार ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सका है। दो साल पहले कतर में विश्व कप से टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

Web Title: Copa America 2024 Venezuela 3-0 brushes Jamaica top Group B top not play defending champion Argentina quarter-finals Now second-ranked team Canada

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे