ओलंपिक में पदक जीतने का यकीन है : पूजा रानी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 18:59 IST2021-06-09T18:59:16+5:302021-06-09T18:59:16+5:30

Confident of winning medal in Olympics: Pooja Rani | ओलंपिक में पदक जीतने का यकीन है : पूजा रानी

ओलंपिक में पदक जीतने का यकीन है : पूजा रानी

नयी दिल्ली, नौ जून एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुक्केबाज पूजा रानी (75 किलो) ने बुधवार को कहा कि उन्हें तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने का पूरा यकीन है ।

पूजा ने चंद रोज पहले दुबई में एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था ।

उन्होंने पुणे से वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी और बाकी ईश्वर की मर्जी । मुझे ओलंपिक में पदक जीतने का यकीन है ।’’

उन्होंने कहा ,’‘ मैं ओलंपिक की तैयारी से खुश हूं ।एशियाई चैम्पियनशिप में पदकसे मेरा आत्मविश्वास और उम्मीद बढी है।’’

हरियाणा के भिवानी की रहने वाली इस मुक्केबाज को चीन, वेल्स, नीदरलैंड और रूस के मुक्केबाजों से ओलंपिक में चुनौती मिलने की उम्मीद है ।

एम सी मैरीकोम समेत भारत की चार महिला मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है ।

पूजा ने कहा ,‘‘हम चारों 15 जून को अभ्यास के लिये इटली जा रहे हैं । वहां हम अपने अभ्यास जोड़ीदारों के साथ अभ्यास करेंगे । ओलंपिक से पहले कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है तो इससे फायदा मिलेगा ।’’

उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना के टीके का पहला डोज दो जून को लगा है और दूसरा डोज इटली से लौटने के बाद लगेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confident of winning medal in Olympics: Pooja Rani

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे