CWG 2019, Day 9: शूटिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग और टीटी से आए मेडल, हॉकी में टूटी गोल्ड की उम्मीद
By विनीत कुमार | Updated: April 13, 2018 19:28 IST2018-04-13T19:16:50+5:302018-04-13T19:28:30+5:30
9वें दिन तक भारत के कुल 42 मेडल हो चुके हैं और उम्मीद है कि आखिरी दो दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी।

Commonwealth Games day 9 report
नई दिल्ली, 13 अप्रैल: गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन भी भारत की झोली में मेडल का आना जारी रहा। अब तक भारत के कुल 42 मेडल हो चुके हैं और उम्मीद है कि आखिरी दो दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। बहरहाल, शुक्रवार को भारत को शूटिंग से लेकर रेसलिंग, टेबल टेनिस (टीटी) और बॉक्सिंग से मेडल आए। हालांकि, पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में जरूर निराशा हाथ लगी। मेडल टैली में भारत फिलहाल 17 गोल्ड, 11 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर है। 65 गोल्ड सहित कुल 168 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया अब भी पहले नंबर पर है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड है, जिसके खाते में 31 गोल्ड मेडल हैं।
शूटिंग में 15 साल के अनीष ने मचाया तहलका, तेजस्वनी को भी गोल्ड
भारत के 15 साल के निशानेबाज अनीष भनवाला ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में गोल्ड जीतते हुए नया इतिहास रचा। अनीष कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं।
A #GoldMedal 🥇. A #GamesRecord. Laurels from world over.
— IOA - Team India (@ioaindia) April 13, 2018
Can you imagine a 15 year old delivering all this in his first appearance at the #CommonwealthGames! #AnishBhanwala was placed 1st in the #GC20I8Shooting 25m Rapid Fire Pistol Men's Finals at the #GC2018#TeamIndia#Kudospic.twitter.com/F3bEK6QjVx
इससे पहले तेजस्वनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस में गोल्ड मेडल जीता। इसी इवेंट से सिल्वर मेडल भी आया जहां भारत की अंजुम मोदगलि ने जीता। सावंत ने फाइनल में 457.9 अंक के स्कोर के साथ नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता, तो वहीं अंजुम ने भी 455.7 अंक बनाए।
टेबल टेनिस में गोल्ड से चूके
टेबल टेनिस से शुक्रवार को भारत को तीसरा मेडल मिला। दरअसल, भारत की मनिका बत्रा और मौमा दास को विमेंस डबल्स के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस जोड़ी को सिंगापुर की फेंग तियानवी और यू मेंग्यू ने 11-5, 11-4, 11-5 हराया।
Another SILVER!
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 13, 2018
Manika Batra and Mouma Das win silver in women's doubles as the Indian duo lose to Tianwei Feng/Mengyu of Singapore in final.
Well Played girls! We're proud of you .#GC2018#GC2018tabletennis #CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG2018pic.twitter.com/3bocSh70fE
दूसरी ओर मलेशिया की यिंग हो और कैरेन लिन ने भारत की पूजा सहस्त्रबुद्धे और सुतीर्था मुखर्जी को ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हराया। पूजा और सुतीर्था को 13-15, 7-11, 11-8, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम स्पर्धा के पुरुष और महिला वर्ग में भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। (और पढ़ें- CWG 2018: 15 साल के अनीष भनवाला ने शूटिंग में जीता गोल्ड, रचा नया इतिहास)
हॉकी में मिली निराशा, अब ब्रॉन्ज मेडल के मैच पर नजर
महिला टीम के एक दिन बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गई। भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 3-2 से हराया। अब भारत ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को इंग्लैंड से भि़ड़ेगा। दूसरी ओर महिला टीम भी अपना ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी।
रेसलिंग से आए मेडल
भारत के बजरंग पूनिया ने फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम वर्ग रेसलिंग में गोल्ड जीता। इसके साथ ही वह सुशील कुमार और राहुल आवरे के साथ भारत के लिए इन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले तीसरे रेसलर बन गए। वहीं, एक और पुरुष रेसलर मौसम खत्री ने सिल्वर और महिला रेसलिंग में पूजा ढंढा ने सिल्वर और दिव्या काकरन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
अपने पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के 97 किलोग्राम फाइनल में खत्री को दक्षिण अफ्रीका के एरासमस से हार मिली। वहीं, दिव्या ने 68 किलोग्राम में ब्रॉन्ज जीता।
बॉक्सिंग में इन मुक्केबाजों ने दिलाए मेडल
बॉक्सिंग में भारत को पहला मेडल नमन तंवर से मिला जिन्हें 91 किलोग्राम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जेसन वॉटली से हार मिली। नमन को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा। 19 साल के नमन पहली बार किसी बड़ी सीनियर इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। दूसरी ओर हसमुद्दीन को भी 56 किलोग्राम के सेमीफाइनल में हार मिली और ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।
Vikas Krishan advances into men's 75kg final beating Steven Donnelly of Northern Ireland 5-0.
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 13, 2018
All the best for the final Vikas! #GC2018#GC2018boxing #CommonwealthGames2018#IndiaAtCWG#CWG2018pic.twitter.com/L5G0cKWyx9
बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल की भी उम्मीद अभी बाकी है। अमित फंगल, गौरव सोलंकी, मनीष कौशिश, विकास कृष्णन और सतीश कुमार अपने-अपने वर्ग में फाइनल में पहुंच गए हैं।
बैडमिंटन में भी मेडल की बाकी है उम्मीद
पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की ब्रिटनी टैम को 21-14, 21-17 से हराकर महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंची हैं। एच एस प्रणॉय भी श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ना को 21-13, 21-6 से हराकर पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दूसरी ओर सात्विक रैंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी मलेशिया के सून हुआत और शेवोन जेमी को 21-19, 21-19 से हराकर मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। (और पढ़ें- CWG 2018: टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी ने जीता सिल्वर मेडल)