CWG 2018: सतीश शिवालिंगम ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया तीसरा गोल्ड, रचा इतिहास
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 7, 2018 08:04 IST2018-04-07T07:56:44+5:302018-04-07T08:04:54+5:30
Sathish Kumar Sivalingam: सतीश शिवालिंगम ने वेटलिफ्टिंग के 77 किलोग्राम कैटिगरी में जीता गोल्ड मेडल

सतीश शिवालिंगम ने CWG 2018 में जीता गोल्ड मेडल
नई दिल्ली, 7 अप्रैल: भारतीय वेटलिफ्टिर सतीश कुमार शिवालिंगम ने गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन शनिवार को भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। सतीश ने पुरुषों के वेटलिफ्टिंग में 77 किलोग्राम के फाइनल में कुल 317 किलोग्राम वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने स्नैच में 144 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 173 किलो वजन उठाया और कुल 317 किलो वजन उठाते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।
सतीश ने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। वह लगातार दो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर बन गए हैं। सतीश ने पुरुषों के 77 किलोग्राम कैटिगरी में 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद लगातार अपना दूसरा गोल्ड जीता। इस प्रतियोगिता का सिल्वर मेडल इंग्लैंड के जैक ओलिवर ने 312 किलो और ब्रॉन्ज ऑस्ट्रेलिया के फ्रांकोइस इटोउंडी ने 305 किलो वजन उठाते हुए जीता।
And then the Golden mornings continue to shine bright for India at the @GC2018#CommonwealthGames!@sathy732 lifts #Gold 🥇worth of 317kgs at the #GC2018#GC2018Weightlifting Men's 77kg Event to win #TeamIndia its 3rd Gold....all from #Weightlifting! #WellDone@WeightliftingINpic.twitter.com/wdHkBE2h0m
— IOA - Team India (@ioaindia) April 7, 2018
ये भारत का इस गेम्स में तीसरा गोल्ड और कुल पांचवां मेडल हैं। खास बात ये है कि ये पांचों मेडल वेटलिफ्टिंग से आए हैं। अब तक भारत के लिए महिला वेटलिफ्टरों मीराबाई चानू और संजीता चानू ने गोल्ड और पुरुष वेटलिफ्टरों गुरुराजा ने सिल्वर और दीपक लाथेर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
तमिलनाडु से आने वाले इस 25 वर्षीय वेटलिफ्टर ने 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में स्नैच में 149 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 179 किलो समेत कुल 328 किलो वजन उठाते हुए गोल्ड मेडल जीता था।