CWG 2018, Day 2: बॉक्सिंग में अमित कुमार ने दर्ज की जीत, संजीता चानू को गोल्ड, दीपक को ब्रॉन्ज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 6, 2018 15:06 IST2018-04-06T06:26:19+5:302018-04-06T15:06:54+5:30

Commonwealth Games 2018 Day 2 Live Updates: कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन की लाइव अपडेट के लिए यहां बने रहें।

Commonwealth Games 2018, Live Updates & Live Streaming of Day 2 of CWG | CWG 2018, Day 2: बॉक्सिंग में अमित कुमार ने दर्ज की जीत, संजीता चानू को गोल्ड, दीपक को ब्रॉन्ज

संजीता चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को देश को दूसरा गोल्ड दिलाया। वहीं पुरुष वेटलिफ्टिंग में दीपक लाथेर ने 69 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 53 किलोग्राम कैटिगरी में संंजीता ने कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश को दूसरा गोल्ड और अब तक कुल तीसरा मेडल दिलाया, जबकि दीपक ने ब्रॉन्ज जीतते हुए भारत को चौथा मेडल दिलाया। 

इसके अलावा दूसरे दिन भारतीय बैडमिंटन टीम ने स्कॉटलैंड को 5-0 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई और महिला हॉकी टीम ने मलेशिया को 4-1 से हारते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। वहीं स्क्वैश में जोशना चिनप्पा ने महिला सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई तो दीपिका पल्लीकल हारकर बाहर हो गईं। इससे पहले गुरुवार (पांच अप्रैल) को वेटलिफ्टिंग के 48 किलोग्राम कैटिगरी में मीराबाई चानू ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। गुरुवार को ही पुरुषों की वेटलिफ्टिंग की 56 किलोग्राम कैटिगरी में गुरुराजा पुजारी ने सिल्वर मेडल जीता था। 

कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन का लाइव अपडेट्स

- बॉक्सिंग: भारत के बॉक्सर अमित कुमार फंगल ने घाना के अब्दुल अजीज तेतेह को 49 किलोग्राम वर्ग कैटेगरी बॉक्सिंग मुकाबले में हराकर दूसरे राउंड में बनाई जगह।

-लॉन्स बॉल्स: वीमेंस फोर्स सेक्शन बी - राउंड 3 में भारत ने इंग्लैंड को 21-9 से हराया।

-स्क्वैश: जोशना चिनप्पा ने ऑस्ट्रेलिया की तामिका सैक्सबाई को 11-6, 11-8, 11-4 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।

-स्क्वैश: दीपिका पल्लीकल बाहर, महिला सिंगल्स के प्री-क्वॉर्टर में इंग्लैंड की एलिसन वॉटर्स से सीधे सेटों में 3-11, 6-11, 2-11 से हारीं।

-स्क्वैश: जोशना चिनप्पा ने दूसरा सेट भी जीता, तामिका सैक्सबाई को राउंड-16 मैच के दूसरे सेट में 11-8 से हराया।

-लॉन बॉल्स: मेंस पेयर्स सेक्शन डी-राउंड 3 में स्कॉटलैंड ने भारत को 17-12 से हराया।

-स्क्वैश: दीपिका पल्लीकल दूसरा सेट भी हारीं, एलिसन वॉटर्स के खिलाफ दूसरा सेट 6-11 से हारीं। 

-स्क्वैश: दीपिका पल्लीकल की खराब शुरुआत, राउंड-16 के मैच में एलिसन वॉटर्स के खिलाफ पहला सेट 3-11 से हारीं।

-स्क्वैश: जोशना चिनप्पा ने तामिका सैक्सबाई के खिलाफ राउंड-16 मैच का पहला सेट महज 8 मिनट में 11-6 से जीता।

-स्क्वैश: महिला सिंगल्स में भारत की दो स्टार खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल राउंड 16 में तामिका सैक्सबाई और एलिसन वॉटर्स से भिड़ रही हैं। जोशना और दीपिका दोनों को ही पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पुरुष खिलाड़ियों सौरव घोषाल, हरिंदर संधू और विक्रम मल्होत्रा की हार के बाद अब सारी निगाहें दीपिका और जोशना पर हैं।

-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने स्कॉटलैंड को 5-0 से रौंदते हुए क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह। भारत ने दो सिंगल्स, दो डबल्स और एक मिक्स्ड डबल्स मैच जीते। नतीजे इस प्रकार रहे।

साइना नेहवाल ने जूली मैकफेरसन ने 21-14, 21-12 से हराया।
किदांबी श्रीकांत ने किरेन मेरीलीज ने 21-18, 21-2 से हराया।
एन सिक्की रेड्डी/अश्विनी पोनप्पा ने क्रिस्टी गिलमोर/एलानोर ओ डोनेल को 21-8, 21-12 से हराया।
सात्विक रानकीरेड्डी/चिराग शेट्टी ने पैट्रिक मैचुग/एडम हॉल को 21-16, 21-19 से हराया।
प्रणव चोपड़ा/एन सिक्की रेड्डी ने मार्टिन/जूली मैकफेरसन को 21-17, 21-15 से हराया।

-बैडमिंटन: भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड को 5-0 से रौंदा, भारत की लगातार तीसरी क्लीन स्वीप, इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान को भी दी 5-0 से मात।

-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की पी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में पहला सेट 21-17 से जीता। भारत तीसरी टीम को 5-0 से रौंदने के करीब।

-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत अपनी लगातार तीसरा क्लीन स्वीप हासिल करने की ओर, स्कॉटलैंड के खिलाफ पांचवें मैच में भी पहला सेट जीता।

-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के सात्विक रानकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की जोड़ी स्कॉटलैंट की पैट्रिक मचुग और एडम हॉक को  पुरुष डबल्स में 21-16, 21-9 से हराते हुए भारत को दिलाई 4-0 की बढ़त।

-इस इवेंट का गोल्ड वेल्स के गैरेथ इवांस ने 299 किलो वजन उठाते हुए जीता, जबकि सिल्वर  श्रीलंका के दिसानायके ने 297 किलो वजन उठाते हुए जीता।

-वेटलिफ्टिंग: दीपक लाथेर ने पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला चौथा मेडल, चारों वेटलिफ्टिंग से।


-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के सात्विक रानकीरेड्डी और चिराग चंद्रशेखर शेट्टी की जोड़ी स्कॉटलैंट की पैट्रिक मचुग और एडम हॉक के खिलाफ खेल रही है। भारत इस टीम इवेंट में पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुका है।

-वेटलिफ्टिंग: भारत के दीपक लाथेर पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में क्लीन ऐंड जर्क में तीसरे प्रयास में 162 किलो वजन उठान में रहे नाकाम, दीपक ने स्नैच में 136 और क्लीन ऐंड जर्क में 159 किलो वजन उठाया और कुल 295 किलोग्राम के साथ ब्रॉन्ज जीतने की दौड़ में शामिल।

-महिला हॉकी: भारत ने पूल-ए के मैच में मलेशिया को 4-1 से दी मात। पहले मैच में भारतीय टीम को वेल्स से मिली थी हार।

-वेटलिफ्टिंग: भारत के दीपक लाथेर ने पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में क्लीन ऐंड जर्क में 155 किलोग्राम वजन उठाया, दीपक ने स्नैच में 136 किलोग्राम वजन उठाया था। इसके साथ ही उन्होंने अब तक अपना कुल वजन 291 किलोग्राम तक पहुंचा दिया है। भारत एक और मेडल की जीतने की ओर!

-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने बनाई स्कॉटलैंड पर 3-0 की अजेय बढ़त। महिला डबल्स में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने स्कॉटलैंड की जोड़ी 21-8, 21-18 से दी मात।

-हॉकी: भारत ने तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति तक मलेशिया पर बनाई 2-1 की बढ़त।

-स्क्वैश: भारत के विक्रम मल्होत्रा पुरुषों के सिंगल्स के राउंड 16 के मैच में इंग्लैंड के निक मैथ्यू से 1-3 से हारे।

-वेटलिफ्टिंग: भारत के 18 वर्षीय दीपक लाथेर ने पुरुषों के 69 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में अपने पहले दो प्रयासों में 132 किलो और 136 किलो वजन उठाया। हालांकि तीसरे प्रयास में वह 138 किलोग्राम वजन उठाने में नाकाम रहे।

-महिला हॉकी: भारत ने पूल-ए में हाफ टाइम तक मलेशिया पर अपनी 1-0 की बढ़त बरकरार रखी है। 

-बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में जोरदार जीत के साथ भारत को दिलाई 2-0 की बढ़त। पुरुष सिंगल्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के कीरेन मेरीलीज को सीधे सेटों में 21-18, 21-2 से रौंदा।

-बैडमिंटन: किदांबी श्रीकांत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड के कीरेन मेरीलीज के खिलाफ पुरुष सिंगल्स मैच का पहला सेट 21-18 से जीता।

-संजीता चानू ने दूसरे दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया दूसरा गोल्ड। संजीता ने महिलाओं की 53 kg कैटिगरी में गोल्ड जीतते हुए अपना लगातार दूसरा कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडल जीता।


-पदक की प्रबल दावेदार भारतीय पहलवान साक्षी मलिक!


-महिला हॉकी: भारत ने पहले क्वॉर्टर की समाप्ति पर मलेशिया पर बनाई 1-0 की बढ़त। 

-वेटलिफ्टिंग: भारत के दीपक लाथेर पुरुषों के 69 किलोग्राम वर्ग में खेल रहे हैं। यहां एक और मेडल सकता है भारत को?

-महिला हॉकी: भारत ने पूल-ए के अपने दूसरे मैच में मलेशिया के खिलाफ छठे मिनट में दागे गोल से बनाई 1-0 की बढ़त। पहले मैच में भारत को वेल्स से मिली थी हार।

-बैडमिंटन: साइना ने दूसरा सेट 21-12 से जीतते हुए भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड पर दिलाई 1-0 से बढ़त। साइना ने पहले सिंगल्स में स्कॉटलैंड की जूली मैकफेरसन को 21-12, 21-14 से दी मात।

-बैडमिंटन: साइना ने दूसरे सेट में स्कॉट खिलाड़ी पर बनाई 18- 9 की बढ़त।

-बैडमिंटन: भारत का सामना ग्रुप-ए में मिक्स्ड टीम इवेंट में स्कॉटलैंड से हो रहा है। साइना नेहवाल ने पहले सिंगल्स मैच में स्कॉटलैंड की जूली मैकफेरसन के खिलाफ पहला सेट 21-12 से जीता।

-बॉक्सिंग: पुरुषों के 91 किलोग्राम कैटिगरी में भारत को नमन तंवर ने क्वॉर्टर फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई। राउंड 16 में तंजानिया के हारूना म्हांदो को 5-0 से हराया।

-बॉक्सिंग: भारत के नमन तंवर पुरुषों के 91 किलोग्राम कैटिगरी के राउंड 16 में तंजानिया के हारूना म्हांदो खिलाफ मुकाबला कर रहे हैं।  

-लॉन बॉल्स: भारत की पिंकी फिजी की लितिया तिकोसुसुआ से महिलाओं के सिंगल्स राउंड 3 के मैच में 12-21 से हारीं, वहीं पुरुषों की कैटिगरी में भारतीय टीम इंग्लैंड से 14-15 से हारी।

-संजीता चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता गोल्ड मेडल: 

-संजीता ने स्नैच में 81, 82 और 84 किलो का वजन उठाया, जबकि क्लीन ऐंड जर्क में वह पहले दो प्रयासों में उन्होंने 104 और 108 किलो का वजन उठाने में कामयाब रहीं, हालांकि वह 112 किलोग्राम का वजन नहीं उठा पाईं। लेकिन फिर भी कुल 192 किलोग्राम का वजन उठाते हुए उन्होंने लगातार दूसरे कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।


-इस इवेंट का सिल्वर मेडल पापुआ न्यू गिनी को लाओ डिका तोउआ ने 182 किलोग्राम वजन उठाते हुए जीता जबकि ब्रॉन्ज मेडल कनाडा की राचेल लेबलेंस-बैजनेट ने 181 किलोग्राम वजन उठाते हुए जीता।

संजीता चानू ने तीन प्रयासों में क्रमशः 81 किलो, 82 किलो और 84 किलो वेट उठाया। कुल 192 किलो वेट लिफ्ट करने वाली चानू ने कॉमनवेल्थ खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। 192 किलो वेट लिफ्ट करके उन्होंने देश की झोली में दूसरा स्वर्ण पदक डाल दिया। संजीता इससे पहले ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में 48 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। 




 

क्लीन ऐंड जर्क: महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी में फिलहाल न्यूजीलैंड की फिलिपा पैटरसन टॉप पर चल रही हैं, उन्होंने क्लीन ऐंड जर्क में 91 किलोग्राम भार उठाते हुए अपना टोटल 167 किलोग्राम तक पहुंचा दिया है।

-लॉन बॉल्स: भारतीय पुरुषों की टीम ट्रिपल सेक्शनल प्ले में-सेक्शन ए, राउंड 3 के पहले मैच में इंग्लैंड से हारी। 

-वेटलिफ्टिंग: संजीता चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी में स्नैच में 81, 83 और 84 किलोग्राम वजन उठाकर बनाया नया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड। चानू अभी 53 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में बढ़त बनाए हुए हैं, भारत एक और गोल्ड की ओर बढ़ते हुए।

-चानू ने इससे पहले 2014 के ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में 58 किलोग्राम कैटिगरी में भी गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा उन्होंने 2017 की कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कुल 195 (85+110 किलो) किलोग्राम वजन उठाकर  गोल्ड जीता था।



वेटलिफ्टिंग: संजीता चानू ने स्नैच में बनाया कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड बनाया

-संजीता चानू ने स्नैच में कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ तीन प्रयासों में उठाया 81, 83 और 84 किलोग्राम वजन, जो 2014 में उनके रिकॉर्ड से एक किलोग्राम ज्यादा है। चानू ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीता था।

 -दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग में भारत की संजीता चानू वेटलिफ्टिंग में महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी के फाइनल में खेल रही हैं और उनसे देश को एक और मेडल की उम्मीद है।

Web Title: Commonwealth Games 2018, Live Updates & Live Streaming of Day 2 of CWG

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे