नई दिल्ली, 6 अप्रैल: भारत के दीपक लाथेर ने गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे 21कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। दीपक ने कुल 295 किलोग्राम वजन उठाते हुए भारत को दिन का दूसरा और इन खेलों का चौथा मेडल दिलाया। इससे पहले दूसरे दिन महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने भारत को महिलाओं की 53 किलोग्राम कैटिगरी में गोल्ड दिलाया था।
दीपक ने पुरुषों के 69 किलोग्राम कैटिगरी में स्नैच में 136 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 159 किलो वजन उठाते हुए कुल 295 किलोग्राम वजन के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह क्लीन ऐंड जर्क के अपने तीसरे प्रयास में 162 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे और गोल्ड जीतने का मौका चूक गए।
इस इवेंट का गोल्ड वेल्स के गैरेथ इवांस ने 299 किलो वजन उठाते हुए जीता, जबकि सिल्वर श्रीलंका के दिसानायके ने 297 किलो वजन उठाते हुए जीता।
भारत अब तक इन खेलों में दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है, और ये चारों मेडल वेटलिफ्टिंग से ही आए हैं। मैच के पहले दिन भारत को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने गोल्ड और गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जिताया था।