नई दिल्ली, 6 अप्रैल: भारतीय वेटलिफ्टर सतीश शिवालिंगम ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन शनिवार को भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। सतीश ने पुरुषों के 77 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में 144 किलोग्राम और क्लीन ऐंड जर्क में 173 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 317 किलो वजन उठाया और गोल्ड पर कब्जा जमाया। ये भारत का इन खेलों में पांचवां मेडल है, भारत अब तक इस गेम्स में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज समेत कुल 4 मेडल जीत चुका है। ये पांचों मेडल अब तक वेटलिफ्टिंग से आए हैं।
भारत के लिए मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग के 48 किलोग्राम वर्ग में खेल के पहले दिन और संजीता चानू ने 53 किलोग्राम कैटिगरी में खेल के दूसरे दिन गोल्ड मेडल जीता। वहीं पुरुष वेटलिफ्टिंग में गुरुराजा ने 56 किलोग्राम कैटिगरी में सिल्वर और दूसरे दिन दीपक लाथेर ने 69 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन का लाइव अपडेट्स
- बॉक्सिंग: भारत के मनोज कुमार तंजानिया के कासिम म्बुंदविक को 5-0 से हराकर पुरुषों के 69 किलोग्राम के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।
- वेटलिफ्टिंग (85 किलोग्राम वर्ग): वेंकट राहुल ने जीता गोल्ड मेडल। उन्होंने कुल 338 किलोग्राम भार उठाया।
- वेटलिफ्टिंग (85 किलोग्राम वर्ग) : स्नैच में पहली कोशिश में 147 किलोग्राम और फिर फाइनल में 151 किलोग्राम का भार उठाकर भारत के वेंकट राहुल समोआ के डॉन ओपेलॉग के साथ बराबरी पर, गोल्ड की दौड़ में बरकरार।
- बॉक्सिंग: भारत को मोहम्मद हुसामुद्दीन ने वनुआटु के बो वारवारा को 5-0 से हराकर 56 किलोग्राम वर्ग के क्वॉर्टरफाइनल में प्रवेश किया
- जिमनास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह बाहर, मेंस इंडिविजुअल ऑल राउंड के फाइनल में 14वें स्थान पर रहे।
-बॉक्सिंग: सरिता देवी ने महिला बॉक्सिंग के राउंड-16 मुकाबले में बारबाडोस की किम्बरले गिटेंस को हराकर क्वॉर्टर फाइनल के लिए किया क्वलिफाई।
-साइक्लिंग: भारत के मंजीत सिंह 15 किमी स्क्रैच रेस क्वॉलिफाइंग में 13वें स्थान पर रहे, मेडल की रेस से बाहर।
-टेबल टेनिस: भारत की महिला और पुरुष टीमों ने आज शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है, इन दोनों ने ही मलेशिया को 3-0 से हराया।
-वेटलिफ्टिंग: भारत की वंदना गुप्ता महिलाओं की 63 किलोग्राम कैटिगरी में 180 किलो वजन उठाकर पांचवें स्थान पर हीं, मेडल की रेस से बाहर। वंदना ने स्नैच में 80 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 100 किलो वजन उठाया।
-पुरुष हॉकी: पूल बी के मैच पाकिस्तान ने आखिरी मिनटों में दागा गोल, स्कोर 2-2 से बराबर। दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने और पाकिस्तान के लिए इरफान जूनियर और अली मुबाशर ने गोल दागे।
साइक्लिंग: भारतीय साइक्लिस्ट सानूराज सानंदराज, रंजीत सिंह और सुशील कुमार पुरुषों की स्प्रिंट में क्रमशः 20वें, 21वें और 22वें स्थान पर रहे। ये तीनों ही क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहे।
पुरुष हॉकी: भारतीय टीम ने तीसरे क्वॉर्टर की समाप्ति तक पाकिस्तान पर बनाई 2-1 की बढ़त। भारत के लिए 13वें मिनट में दिलप्रीत और 19 मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागे हैं, जबकि पाकिस्तान के लिए 38वें मिनट में इरफान जूनियर ने गोल दागा।
पुरुष हॉकी: पाकिस्तान ने की वापसी, 38वें मिनट में इरफान जूनियर ने दागा गोल, भारत अब भी 2-1 से आगे।
वेटलिफ्टिंग: महिलाओं की 63 किलोग्राम कैटिगरी में भारत की वंदना गुप्ता स्नैच में 80 किलोग्राम वजन उठाकर फिलहार छठे स्थान पर हैं।
पुरुष हॉकी: तीसरे क्वॉर्टर का खेल जारी है, भारत ने पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त ले रखी है।
पुरुष हॉकी: हाफ टाइम तक भारत ने पाकिस्तान पर बनाई 2-0 की बढ़त, 13वें मिनट में दिलप्रीत और 19वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने दागा गोल
पुरुष हॉकी: भारत ने पहले हाफ की समाप्ति पर पाकिस्तान पर बनाई 1-0 की बढ़त।
पुरुष हॉकी: भारत ने 13वें मिनट में बनाई पाकिस्तान पर बढ़त, दिलप्रीत सिंह ने एसवी सुनील के पास पर दागा गोल। भारत 1-0 से आगे।
हॉकी: भारत और पाकिस्तान पुरुष हॉकी टीमों के बीच मुकाबला शुरू, कुछ इस तरह है भारतीय प्लेइंग इलेवन।
हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ सुबहर 10 बजे से खेलेगी।
-वेटलिफ्टिंग: महिलाओं की 69 किलोग्राम कैटिगरी में भारत की वंदना गुप्ता ले रही हैं हिस्सा, क्या मिलेगा भारत को एक और मेडल?
-टेबल टेनिस: भारतीय पुरुष टीम ने मलेशिया को 3-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में बनाई जगह, जहां उसका सामना कनाडा या सिंगापुर से होगा।
- बैडमिंटन: भारत मॉरिशस को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा। महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा/एन सिक्की रेड्डी ने 21-8, 21-7 से, पुरुष डबल्स में रानकीरेड्डी/शेट्टी ने और पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने हासिल की जीत।
बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने मॉरिशस पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त। किदांबी श्रीकांत ने सिंगल्स मुकाबला 21-12, 21-14 से जीता। भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, जहां उसका सामना सिंगापुर या ऑस्ट्रेलिया से होगा।
-तैराकी: भारत के श्रीहरि नटराज ने 50मीटर बैकस्ट्रोक-हीट 1 के अगले चरण के लिए क्वॉलिफाई किया।
-बैडमिंटन: मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने मॉरिशस पर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त।
-सतीश लगातार दो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर बन गए हैं।
-सतीश कुमार शिवालिंगम ने वेटलिफ्टिंग में दिलाया भारत को तीसरा गोल्ड मेडल। सतीश ने 317 किलोग्राम वजन उठाते हुए पुरुषों के 77 किलोग्राम कैटिगरी में जीता गोल्ड।
-वेटलिफ्टिंग: सतीश ने क्लीन ऐंड जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 173 किलोग्राम वजन उठाया और कुल 317 किलो वजन के साथ गोल्ड के करीब पहुंचे।
-वेटलिफ्टिंग: भारत के सतीश कुमार शिवालिंगम ने क्लीन ऐंड जर्क के पहले प्रयास में 169 किलोग्राम वजन उठाया। सतीश ने स्नैच में 144 किलो वजन उठाया है।
-बैडमिंटन: टीम इवेंट के क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने मॉरिशस पर बनाई 1-0 की बढ़त, पहले डबल्स मैच में रानकीरेड्डी/शेट्टी ने मलेशियाई जोड़ी को दी मात।
-जिमनास्टिक: योगेश्वर सिंह कुल 75.600 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से हुए बाहर।
-जिमनास्टिक: भारत के योगेश्वर सिंह हॉरिजोंटल बार में 12.250 के स्कोर किया और कुल 63.350 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के एक और मेडल की उम्मीद!
-टेबल टेनिस: भारत ने महिला टीम के क्वॉर्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से हराया। सेमीफाइनल में इंग्लैंंड या कनाडा से होगा।
-लॉन बॉल्स: भारत ने पुरुषों के ट्रिपल्स सेक्शन प्ले-सेक्शन-ए, राउंड-5, के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया।
-लॉन बॉल्स: महिला सिंगल्स सेक्शनल प्ले में भारत की पिंकी की पहली जीत-सेक्शन-डी, राउंड-5, मैच-3
-वेटलिफ्टिंग: सतीश कुमार स्नैच राउंड की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के जैक ओलिवर के बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने सतीश के 144 किलोग्राम के मुकाबले 145 किलो वजन उठाया है।
-वेटलिफ्टिंग: सतीश ने स्नैच के तीसरे प्रयास में 144 किलोग्राम वजन उठाया।
-वेटलिफ्टिंग: सतीश ने वेटलिफ्टिंग के 77 किलोग्राम के फाइनल में स्नैच में अपने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया।
-वेटलिफ्टिंग: भारत के सतीश शिवालिंगम ने वेटलिफ्टिंग में पुरुषों के 77 किलोग्राम के फाइनल में एक और मेडल की उम्मीद जगा दी है।
-टेबल टेनिस: भारत की मुधरिका पाटकर और मनिका बत्रा ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतते हुए भारत को महिला टीम क्वॉर्टर फाइनल में मलेशिया पर 2-0 की बढ़त दिलाई।
-तैराकी: भारत के सजन प्रकाश पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई-हीट 2 में पांचवें स्थान पर रहे।