कोको गॉ दो मैच प्वाइंट बचाकर दुबई ओपन के दूसरे दौर में
By भाषा | Updated: March 8, 2021 10:21 IST2021-03-08T10:21:03+5:302021-03-08T10:21:03+5:30

कोको गॉ दो मैच प्वाइंट बचाकर दुबई ओपन के दूसरे दौर में
दुबई, आठ मार्च (एपी) कोको गॉ ने दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद वापसी करके दुबई टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनायी।
अमेरिका की 16वर्ष की गॉ ने एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा को 7-6 (3), 2-6, 7-6 (8) से पराजित किया। वह तीसरे सेट में एक समय 5-1 से आगे चल रही थी लेकिन उन्होंने एकटेरिना को वापसी का मौका दिया। दसवें गेम में गॉ के पास चार मैच प्वाइंट थे लेकिन एकटेरिना ने मैच को टाईब्रेकर तक खींच दिया।
गॉ ने इसके बाद टाईब्रेकर में दो मैच प्वाइंट बचाये और फिर अंतिम तीन अंक जीतकर दो घंटे 40 मिनट चले मैच को अपने नाम किया।
चोटी की आठ खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई मिली है। रविवार को खेले गये अन्य मैचों में ओंस जाबेर ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से जबकि बारबोरा क्राजिसकोवा ने 16वीं वरीय मारिया सकारी को 6-2, 7-6 (4) से पराजित किया।
रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने वांग क्वियांग पर 6-4, 1-6, 6-5 से जीत हासिल की। अनास्तासिया सेवास्तोवा और अलाइज कार्नेट भी दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।