World Boxing Championships: अमित पंघाल और मनीष कौशिक ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

By भाषा | Published: September 17, 2019 06:44 PM2019-09-17T18:44:22+5:302019-09-17T19:56:27+5:30

बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके पंघाल 2017 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे।

Clinical Amit Panghal enters quarters of world boxing championships | World Boxing Championships: अमित पंघाल और मनीष कौशिक ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

World Boxing Championships: अमित पंघाल और मनीष कौशिक ने क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल (52 किलो) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किलो) ने मंगलवार को पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 

पंघाल ने पहले विश्व चैम्पियनशिप पदक की ओर कदम बढ़ाते हुए तुर्की के बातूहान सीफ्की को हराया। वहीं कौशिक ने चौथी वरीयता प्राप्त मंगोलिया के चिंजोरिग बातारसुख को मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त पंघाल ने 5-0 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना फिलीपींस के कार्लो पालाम से होगा जो पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में पंघाल से हार गए थे। पालाम ने कोरिया के जो सेहियोंग को हराया। 

बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके पंघाल 2017 विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार गए थे। पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन कौशिक का सामना अब ब्राजील के वांडेरसन डि ओलिवियरा से होगा। ओलिवियरा ने जापान के साइसुके नारिमत्सु को मात दी। 

पंघाल ने जीत के बाद कहा, ‘‘यह अच्छा मुकाबला था लेकिन मेरा सामना अनुभवी मुक्केबाज से था। मैं कल के मुकाबले के लिये तैयार हूं। मैं इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित करता हूं जिनका आज 69वां जन्मदिन है।’’

Web Title: Clinical Amit Panghal enters quarters of world boxing championships

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे