चिक्कारंगप्पा 65 का कार्ड खेलकर शीर्ष पर
By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:47 IST2021-03-17T19:47:34+5:302021-03-17T19:47:34+5:30

चिक्कारंगप्पा 65 का कार्ड खेलकर शीर्ष पर
गुरूग्राम, 17 मार्च गत चैम्पियन बेंगलुरू के चिक्कारंगप्पा एस ने बुधवार को यहां दिल्ली-एनसीआर ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में सात अंडर 65 का कार्ड खेला जिससे वह कुल नौ अंडर 135 के स्कोर से शीर्ष पर चल रहे हैं।
गुरूग्राम के तापी घई (67) और चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता (70) 30 लाख रूपये की पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में कुल आठ अंडर 136 के स्कोर से संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे।
कट एक ओवर 145 पर घोषित किया गया। 56 पेशेवर गोल्फरों ने कट में प्रवेश किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।