चेन्नई, एक अगस्त दो बार की इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने आगामी सत्र से पहले रविवार को किर्गिस्तान के फारवर्ड मिर्लान मुर्जाएव से एक साल का करार करने की घोषणा की।
इस तरह मिर्लान भारत की प्रमुख फुटबॉल लीग में खेलने वाला किर्गिस्तान का पहला फुटबॉलर होगा।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार 31 साल के इस फारवर्ड ने कहा, ‘‘मैं चेन्नईयिन एफसी से जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं ट्रेनिंग के लिये और सत्र की शुरूआत के लिये बेताब हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।