कोविड पीड़ित परिवारों की मदद करेगी चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन
By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:03 IST2021-05-27T18:03:06+5:302021-05-27T18:03:06+5:30

कोविड पीड़ित परिवारों की मदद करेगी चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन
चेन्नई, 27 मई चेन्नईयिन एफसी (सीएफसी) फाउंडेशन कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आया है और इस घातक बीमारी से प्रभावित शहर के कमजोर तबके के लोगों को बीच सूखे राशन का वितरण कर रहा है।
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सीएफसी फाउंडेशन ने इंडियन सुपर लीग क्लब के आधिकारिक एसोसिएट प्रायोजक एको इंश्योरेंस के साथ हाथ मिलाया है और ये सूखा राशन वितरित करने की अक्षय पात्र फाउंडेशन की पहल में मदद कर रहे हैं।
इस साझेदारी के तहत चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन और एको इंश्योरेंस ने 10 लाख रुपये जुटाए हैं जो अक्षय पात्र फाउंडेशन के जरिए चेन्नई के कमजोर तबके के कोविड से प्रभावित हजार से अधिक परिवारों को सूखा राशन वितरित करने के लिए उपयोग में लाए जाएंगे।
अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा तैयार सूखे राशन की किट में चावल, दाल, गेहूं, मसाले, तेल, चीनी, नमक के अलावा अन्य सामान है जो मुश्किल के समय में इन परिवारों के काम आएगा।
चेन्नईयिन एफसी फाउंडेशन और एको इंश्योरेंस ने प्रशंसकों, समर्थकों और लोगों से अपील की है कि वे इस भलाई के काम के लिए दिल खोलकर दान दें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।