रूट और बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 216 रन

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:23 IST2021-08-14T18:23:46+5:302021-08-14T18:23:46+5:30

Century partnership between Root and Bairstow, 216 for three by England's lunch | रूट और बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 216 रन

रूट और बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी, इंग्लैंड के लंच तक तीन विकेट पर 216 रन

लंदन, 14 अगस्त इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना किया जबकि जॉनी बेयरस्टो भी उनके साथ दूसरे छोर पर अच्छा साथ निभा रहे हैं जिससे मेजबान टीम ने शनिवार को यहां दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में तीन विकेट पर 216 रन बना लिये।

तीसरे दिन रूट ने शुरूआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला।

रूट अपने 22वें टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं, उन्होंने 171 गेंद में नौ चौकों से 89 रन बना लिये हैं।

वहीं बेयरस्टो ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा कर लिया है और वह छह चौकों से 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 108 रन जोड़ लिये हैं। विराट कोहली के गेंदबाजी आक्रमण को उस पिच पर पहले सत्र में एक भी सफलता नहीं मिली जो बल्लेबाजी के लिये आसान होती जा रही है।

जसप्रीत बुमराह (15 ओवर में 34 रन) को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल सका जिससे इस जोड़ी ने इच्छानुसार चौके लगाये।

रूट ने सत्र की शुरूआत मोहम्मद सिराज (17 ओवर में 49 रन देकर दो विकेट) पर स्क्वायर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह श्रृंखला में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे।

ये दोनों बल्लेबाज शमी (16 ओवर में 60 रन देकर एक विकेट) और सिराज की गेंदों पर शुरूआती आधे घंटे में छह चौके लग चुके थे।

शुरूआती आधे घंटे में केवल दो ओवर ही मेडन डाले जा सके जिसमें 54 रन बने जिससे पहले दो दिन तक दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम अचानक से बैकफुट पर पहुंचने लगी।

रविंद्र जडेजा ने कुछ ओवर फेंके लेकिन इससे भी कुछ मदद नहीं मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Century partnership between Root and Bairstow, 216 for three by England's lunch

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे