तीरंदाजी में नॉकआउट मैचों के दौरान तनाव के स्तर पर नजर रखेंगे कैमरे

By भाषा | Updated: July 18, 2021 17:07 IST2021-07-18T17:07:01+5:302021-07-18T17:07:01+5:30

Cameras to monitor stress level during knockout matches in archery | तीरंदाजी में नॉकआउट मैचों के दौरान तनाव के स्तर पर नजर रखेंगे कैमरे

तीरंदाजी में नॉकआउट मैचों के दौरान तनाव के स्तर पर नजर रखेंगे कैमरे

तोक्यो, 18 जुलाई दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी पर ओलंपिक में हमेशा तनाव हावी हो जाता है लेकिन विश्व तीरंदाजी की पहल के तहत युमेनोशिमा पार्क में आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान उनके तनाव के स्तर और दिल की धड़कन को नॉकआउट दौर के दौरान टीवी पर ‘लाइव’ देखा जा सकता है।

शुक्रवार से शुरू हो रहे खेलों के दौरान यह तकनीक उन चीजों में शामिल है जिसका पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।

विश्व तीरंदाजी के अधिकारी ने यहां बताया कि पैनासोनिक की दिल की धड़कन को मापने वाली तकनीक के तहत पहली बार कैमरे के जरिए तीरंदाज के दिल की धड़कन मापी जाएगी और दर्शकों के लिए इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।

तीरंदाजों को हालांकि यह आंकड़े देखने को नहीं मिलेंगे क्योंकि यह सिर्फ टीवी दर्शकों के लिए हैं।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘कैमरे रक्त प्रवाह में बदलाव के कारण चेहरे की त्वचा के रंग और आकार में बदलाव पर नजर रखेंगे। इसके जरिए हम दिल की धड़कन पता कर सकते हैं और उससे तनाव का स्तर। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्शकों को तनाव का स्तर दिखाएगा, बताएगा कि निर्णायक शॉट से पहले तीरंदाज के तनाव का स्तर, दिल की धड़कन बढ़ी या नहीं।’’

विश्व तीरंदाजी ने निजी तौर पर इस तकनीक का ट्रायल किया है लेकिन स्क्रीन पर इसे कभी नहीं दिखाया गया।

लगातार तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही पदक की प्रबल दावेदार दीपिका लंदन ओलंपिक में नॉकआउट के पहले दौर में बाहर हो गईं थी जबकि पांच साल पहले रियो में वह एक बार फिर दबाव में बिखर गईं और तीसरे दौर में सीधे सेटों में हार गईं।

साथ ही पहली बार क्वालीफिकेशन के दौरान सामाजिक दूरी बनाने के लिए सभी 64 तीरंदाजों के लिए अलग अलग लक्ष्य बनाए जाएंगे।

अधिकारी ने बताया कि तीरंदाजी ओलंपिक में इस बार पहला खेल होगा जिसमें ‘बॉयोमीट्रिक’ आंकड़ों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cameras to monitor stress level during knockout matches in archery

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे