ब्राजील की मार्सेला ने ओलंपिक महिला मैराथन तैराकी का स्वर्ण जीता

By भाषा | Updated: August 4, 2021 07:08 IST2021-08-04T07:08:32+5:302021-08-04T07:08:32+5:30

Brazil's Marcela wins Olympic women's marathon swimming gold | ब्राजील की मार्सेला ने ओलंपिक महिला मैराथन तैराकी का स्वर्ण जीता

ब्राजील की मार्सेला ने ओलंपिक महिला मैराथन तैराकी का स्वर्ण जीता

तोक्यो, चार अगस्त (एपी) ब्राजील की मार्सेला कुन्हा ने बुधवार को यहां तोक्यो ओलंपिक में महिला 10 किमी मैराथन तैराकी स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।

मार्सेला ने एक घंटा 59 मिनट और 30.8 सेकेंड का समय लिया। उन्होंने नीदरलैंड की गत चैंपियन शेरोन वैन रोवेनडाल को सिर्फ 0.9 सेकेंड के अंतर से पछाड़ा। शेरोन ने एक घंटा 59 मिनट और 31.7 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक हासिल किया।

कांस्य पदक आस्ट्रेलिया की केरीना ली के नाम रहा जिन्होंने एक घंटा 59 सेकेंड और 32.5 सेकेंड का समय लिया।

अपने तीसरे ओलंपिक में पहला पदक जीतने वाली मार्सेला पांच साल पहले रियो खेलों में 10वें जबकि 2008 बीजिंग खेलों में पांचवें स्थान पर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil's Marcela wins Olympic women's marathon swimming gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे