ओलंपिक फुटबॉल के खिताबी मुकाबले में ब्राजील का सामना स्पेन से
By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:08 IST2021-08-03T20:08:22+5:302021-08-03T20:08:22+5:30

ओलंपिक फुटबॉल के खिताबी मुकाबले में ब्राजील का सामना स्पेन से
सेइतामा (जापान), तीन अगस्त (एपी) गत चैम्पियन ब्राजील का सामना ओलंपिक की पुरूष फुटबॉल स्पर्धा के स्वर्ण पदक के मुकाबले में स्पेन से होगा ।
स्पेन ने मेजबान जापान को मंगलवार को 1 . 0 से हराया । मार्को आसेंसियो ने 115वें मिनट में गोल दागा ।
वहीं ब्राजील ने पेनल्टी शूटआउट में मैक्सिको को 4 . 1 से हराया ।
मैक्सिको का सामना शुक्रवार को कांस्य पदक के मुकाबले में जापान से होगा । फाइनल शनिवार को योकोहामा में खेला जायेगा ।
ब्राजील ने रियो ओलंपिक 2016 में जर्मनी को हराकर खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।