मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : निशांत देव दूसरे दौर में, गोविंद अंतिम 16 में

By भाषा | Updated: October 27, 2021 22:39 IST2021-10-27T22:39:20+5:302021-10-27T22:39:20+5:30

Boxing World Championship: Nishant Dev in second round, Govind in last 16 | मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : निशांत देव दूसरे दौर में, गोविंद अंतिम 16 में

मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप : निशांत देव दूसरे दौर में, गोविंद अंतिम 16 में

बेलग्रेड, 27 अक्टूबर पदार्पण कर रहे निशांत देव (71 किग्रा) बुधवार को यहां एआईबीए पुरूष विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गये जबकि गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने शुरूआती मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया जिससे भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा।

देव ने हंगरी के लास्जलो कोजाक पर 5-0 से शानदार जीत दर्ज की जबकि साहनी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इक्वाडोर के बिली एरियास ओरिट्ज को 3-2 से हराया।

देव का सामना अब मौरिशस के मर्वेन क्लेयर से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।

साहनी का सामना अब अंतिम 16 में जार्जिया के साखिल अलखवेरदोवी से होगा जिन्हें पहले दौर में बाई मिली है।

साहनी को पहले दौर में सभी जजों से निराशा मिली थी। लेकिन उन्होंने अगले दो दौर में अपने ताकतवर मुक्कों से पस्त कर जीत दर्ज की।

देव ने भारत के लिये दिन की शानदार शुरूआत की। लेकिन पदार्पण कर रहे एक अन्य मुक्केबाज लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) को कोरिया के किम हियोंगक्यू से हार का सामना करना पड़ा क्योंकि इस मुकाबले को दूसरे दौर में ही रोकना पड़ा। ‘हेड बट’ (सिर से प्रहार) से भारतीय मुक्केबाज चाहर के माथे पर कट लग गया जिसके लिये चिकित्सीय मदद ली गयी। पर इससे फिर खून निकलने लगा और मुकाबला रोक दिया गया।

चाहर ने शुरूआती राउंड 4-1 से जीत लिया था लेकिन जब मुकाबला रोका गया तो जजों ने इसे कोरियाई मुक्केबाज के पक्ष में कर दिया।

भारतीय हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दिख रहे थे जिससे चाहर भी हैरान थे।

सुमित (75 किग्रा) और नरेंदर बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) ने बीती रात अपने वजन वर्गों में शानदार जीत से दूसरे दौर में प्रवेश किया था।

सुमित ने जमैका के डेमन ओ नील को 5-0 से जबकि नरेंदर ने पोलैंड के ओस्कर साफरयान पर 4-1 से जीत हासिल की।

सुमित का सामना ताजिकिस्तान के अब्दुमलिक बोल्ताएव जबकि बेरवाल की भिड़ंत सिएरा लियोन के मोहम्मद केनदेह से होगी।

चार अन्य मुक्केबाज पहले ही अपने वजन वर्गों के दूसरे दौर में प्रवेश कर चुके हैं जिसमें एशियाई पदक विजेता शिव थापा (63.5 किग्रा) और दीपक बोहरिया (51 किग्रा) शामिल हैं।

अब 60 किग्रा के शुरूआती दौर के मुकाबले में वरिंदर सिंह का सामना अर्मेनिया के करेन टोनाकानयान से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxing World Championship: Nishant Dev in second round, Govind in last 16

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे